4 साल से अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे थे 6 नाइजीरियाई नागरिक, दिल्ली पुलिस ने किया अरेस्ट

दिल्ली पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में छह नाइजीरियाई नागरिक पकड़े गए, जो अपनी वीजा अवधि खत्म होने के बावजूद चार साल से दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 नाइजीरियाई नागरिकों को अरेस्ट किया है. दिल्ली पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन कर दक्षिण-पूर्वी दिल्ली से अवैध रूप से रह रहे नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इन नागरिकों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं.

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में छह नाइजीरियाई नागरिक पकड़े गए, जो अपनी वीजा अवधि खत्म होने के बावजूद चार साल से दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे थे.

पकड़े गए आरोपियों के नाम और विवरण

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम ईजियोगू ओबियोरा फ्रैंकलिन हॉवर्ड, हेनरी, सैंडे पैट्रिक, मैरी थेरेसा, कोउआडियो योपो और बोआडू नैंसी हैं. 

1 विदेशी नागरिक पहल से ही मामला दर्ज

नाइजीरियाई नागरिकों को एफआरआरओ (Foreigners Regional Registration Office) के सामने पेश किया गया, जहां एफआरआरओ ने सीरियल नंबर 1 से 5 तक के नागरिकों को डिटेंशन सेंटर भेजने का आदेश दिया. सीरियल नंबर  6 (एक नागरिक पर) पर पहले से ही केस एफआईआर 818/21 यू/एस 14, 14ए फॉरेनर्स एक्ट पीएस उत्तम नगर दर्ज है और उसके खिलाफ ट्रायल कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी किया था. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: दिल्ली के मुस्लिम मतदाताओं के मन में क्या है? | NDTV Election Cafe