TATA Coin क्या है? आपको इस क्रिप्‍टोकरेंसी में निवेश करना चाहिए?

5 मार्च को यह 0.008 डॉलर पर थी और 6 मार्च को बढ़कर 0.24 डॉलर हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 718,300 डॉलर है, जो एक अनजान कॉइन के लिए बड़ी बात है.

क्रिप्‍टोकरेंसी (Cryptocurrency) की दुनिया में इन दिनों टाटा कॉइन (TATA Coin) की चर्चा है. बिनेंस स्मार्ट चेन (BSC) पर लिस्‍टेड इस क्रिप्‍टोकरेंसी की वैल्‍यू ने हाल ही में 1200 फीसदी से अधिक की छलांग लगाई. 5 मार्च को यह 0.008 डॉलर पर थी और 6 मार्च को बढ़कर 0.24 डॉलर हो गई. TATA Coin वर्तमान में 0.09 डॉलर पर कारोबार कर रही है. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 718,300 डॉलर है, जो एक अनजान कॉइन के लिए बड़ी बात है. बहुत से लोग TATA Coin में इन्‍वेस्‍ट करने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन उससे पहले आपको इसके बारे में सबकुछ जान लेना चाहिए. 

TATA Coin पूरी तरह से डीसेंट्रलाइज्‍ड है. इसका मतलब है कोई एकल इकाई या व्यक्ति जैसे- CEO इस क्रिप्टोकरेंसी को कंट्रोल नहीं करता है. इसका मकसद डीसेंट्रलाइज्‍ड माहौल को बढ़ावा देना और मल्‍टीनेशनल  कंपनियों और ऑर्गनाइजेशन के लिए सिक्‍योर क्रॉस-बॉर्डर ट्रांजैक्‍शन सिस्‍टम बनाना है.

90 लाख सिक्‍कों तक सीमित है सप्‍लाई

TATA Coin का मकसद ट्रांजैक्‍शन फीस को कम करना और इंटरनेशनल पेमेंट्स को फास्‍ट व सस्ता बनाना है. क्‍योंकि इसकी सप्‍लाई लिमिटेड है, इसलिए TATA Coin को मुद्रास्फीति के खिलाफ बचाव के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. TATA Coin को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह कभी भी 90 लाख सिक्कों से ज्‍यादा नहीं होगा. इस डिजाइन फीचर को ना तो कम्‍युनिटी बदल सकती है ना ही कोई ऑर्गनाइजेशन. यही प्रोटोकॉल इसे गोल्‍ड जैसी कीमती धातु से भी अलग बनाता है. गोल्‍ड के ज्‍यादा खनन से उसकी वैल्‍यू में कमी आ सकती है, लेकिन  TATA Coin की सप्‍लाई ल‍िमिटेड है. 

फ्यूचर में एक डीसेंट्रलाइज्‍ड स्वैप और एक्सचेंज बनाने की योजना भी है. एक सवाल यह भी है कि कम्‍युनिटी कैसे इस कॉइन को कंट्रोल करती है. आमतौर पर वो यूजर्स करेंसी को दिशा देते हैं, जिनके पास सबसे ज्‍यादा कॉइन होते हैं. इसी वजह से डेवलपर्स ही अपने पास सबसे ज्‍यादा कॉइन रखते हैं. लेकिन टाटा कॉइन के मामले में डेवलपर्स के पास कोई कॉइन नहीं है. इस डिजिटल करेंसी पर उनका कोई कंट्रोल नहीं है. टाटा कॉइन में 100 फीसदी पब्लिक लिक्विडिटी है. 
 

तो क्‍या आपको करना चाहिए इन्‍वेस्‍टमेंट

cnbctv18 के मुताबिक, किसी कॉइन के मूल्य की भविष्यवाणी करना असंभव है. पिछले साल भी कई कॉइन सुर्खियों में आए थे. उनके निवेशकों को काफी फायदा हुआ. लेकिन वह थोड़े समय के लिए ही था और कीमतों वापस नॉर्मल हो गईं. क्रिप्‍टोकरेंसी में अस्थिरता बहुत अधिक है. अभी के लिए TATA Coin एक अच्‍छा इन्‍वेस्‍टमेंट नजर आता है, लेकिन यह कुछ घंटों में बदल भी सकता है. क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में यह कॉइन बहुत छोटी है. CoinMarketCap पर अभी यह 2,953वें नंबर पर है. इसलिए निवेश से पहले सभी जोखिमों को ध्‍यान से समझ लें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News