क्रिप्टो मार्केट के लिए खतरा हो सकता है अमेरिका में इन्फ्लेशन बढ़ना

इससे पहले मई में इन्फ्लेशन का डेटा अधिक होने की जानकारी मिलने के बाद स्टॉक्स, बॉन्ड और क्रिप्टोकरेंसी मार्केट्स में काफी गिरावट हुई थी

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्रिप्टो मार्केट में मंदी के कारण इस सेगमेंट की बहुत सी फर्में कॉस्ट घटाने के उपाय कर रही हैं

अमेरिका में इन्फ्लेशन 9.1 प्रतिशत के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद Bitcoin का प्राइस बुधवार को गिरकर 19,078 डॉलर हो गया था. पिछले 40 वर्षों से अधिक में इन्फ्लेशन का यह हाई रेट अनुमान से कहीं अधिक है. इससे अमेरिका का फेडरल रिजर्व इंटरेस्ट रेट में दोबारा बढ़ोतरी कर सकता है. 

कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) की रिपोर्ट आने के बाद अमेरिकी सरकार ने प्रतिक्रिया में कहा कि यह डेटा पुराना है और इससे फ्यूल के प्राइसेज में पिछले लगभग एक महीने में हुई कमी का पूरा असर नहीं दिख रहा. सरकार का दावा था कि कोर इन्फ्लेशन लगातार तीसरे महीने में घटी है. हालांकि, क्रिप्टो मार्केट के एक्सपर्ट्स को इन्फ्लेशन के बढ़ने से क्रिप्टोकरेंसीज में दोबारा भारी गिरावट आने की आशंका है. इससे पहले मई में इन्फ्लेशन का डेटा अधिक होने की जानकारी मिलने के बाद स्टॉक्स, बॉन्ड और क्रिप्टोकरेंसी मार्केट्स में काफी गिरावट हुई थी. इन्फ्लेशन बढ़ने की वजह से फेडरल रिजर्व ने जून की अपनी मीटिंग में इंटरेस्ट रेट को 0.75 प्रतिशत बढ़ाया था. 

क्रिप्टो मार्केट में पिछले कुछ महीनों से स्लोडाउन और कुछ अन्य कारणों से बिकवाली हो रही है. इससे क्रिप्टोकरेंसीज के प्राइसेज घट गए हैं और इनवेस्टर्स को बड़ा नुकसान हुआ है. क्रिप्टो मार्केट में मंदी के कारण इस सेगमेंट की बहुत सी फर्में कॉस्ट घटाने के लिए अपनी वर्कफोर्स में कटौती कर रही हैं. बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में से एक Coinbase ने भी हाल ही में अपनी वर्कफोर्स को 18 प्रतिशत घटाने का फैसला किया था. अमेरिका में हेडक्वार्टर रखने वाली इस फर्म का कहना है कि इंडस्ट्री के इस मुश्किल दौर में उसने कॉस्ट में कमी करने के लिए यह कदम उठाया है. इस फैसले से एक्सचेंज के 1,000 से अधिक एंप्लॉयीज की छंटनी होने का अनुमान है. 

इससे पहले क्रिप्टो ट्रेडिंग और लेंडिंग प्लेटफॉर्म BlockFi ने लगभग 200 एंप्लॉयीज और क्रिप्टो एक्सचेंज Crypto.com ने लगभग 260 एंप्लॉयीज को हटाने की घोषणा की थी. इन दोनों फर्मों ने वर्कफोर्स घटाने के लिए समान कारण बताए हैं. कुछ अन्य फर्में भी कॉस्ट घटाने के उपाय कर रही हैं. क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 1 लाख करोड़ डॉलर से नीचे आ गया है.  क्रिप्टो हेज फंड Three Arrows Capital का इस वजह से लिक्विडेशन हो रहा है. क्रिप्टो मार्केट में बड़े स्तर पर बिकवाली से सिंगापुर की इस फर्म के लिए मुश्किलें बढ़ गई थी.  
 

Featured Video Of The Day
Trump's Reciprocal tariffs: Donald Trump के Tariff Plan का पूरा निचोड़, 5 आसान सवाल-जवाब से समझें