थाईलैंड क्रिप्टोकरेंसी रेगुलेशन में होने जा रहे हैं बदलाव, सेंट्रल बैंक के हाथ आएगी पावर

थाई वित्त मंत्री अरखोम टर्मपिट्टायपिसिथ का कहना है कि देश के क्रिप्टो नियमों में किए जाने वाले संशोधन "केंद्रीय बैंक को इसका हिस्सा बनाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वित्त मंत्री का कहना है कि कड़े क्रिप्टो नियमों का उद्देश्य निवेशकों को अधिक सुरक्षा प्रदान करना है

थाईलैंड (Thailand) के सेंट्रल बैंक की पावर और बढ़ने वाली है, क्योंकि दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्र ने डिजिटल एसेट के रेगुलेशन पर एक बड़ा फैसला लिया है. थाई वित्त मंत्री अरखोम टर्मपिट्टायपिसिथ द्वारा हाल ही में एक इंटरव्यू दिया गया, जिसमें उन्होंने कहा, "फिलहाल, केंद्रीय बैंक के पास रेगुलेटरी ढांचे में प्रवेश करने के लिए कोई जगह नहीं है, सिवाय इसके कि क्रिप्टो गुड्स और सर्विस के लिए भुगतान का कानूनी साधन नहीं है."

टर्मपिट्टायपिसिथ ने Bloomberg की एक रिपोर्ट में बताया कि देश के क्रिप्टो नियमों में किए जाने वाले संशोधन "केंद्रीय बैंक को इसका हिस्सा बनाएंगे." उन्होंने कहा कि थाई सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) को रेगुलेशन बदलने का नेतृत्व करने के लिए कहा गया है. 2018 में पारित वर्तमान नियम में क्रिप्टो इंडस्ट्री की निगरानी का जिम्मा केवल गठित सिक्योरिटी एजेंसी के पास था.

यह देखते हुए कि डिजिटल एसेट के लिए वर्तमान रेगुलेटरी फ्रेमवर्क "इंडस्ट्री को विनियमित करने के लिए पर्याप्त स्पष्ट नहीं है," टर्मपिट्टायपिसिथ का कहना है कि "अभी, केंद्रीय बैंक के पास रेगुलेटरी फ्रेमवर्क में प्रवेश करने के लिए कोई जगह नहीं है, सिवाय इसके कि क्रिप्टो गुड्स और सर्विस के भुगतान के कानूनी साधन नहीं है."

हालांकि, अधिकारी ने जोर देकर कहा कि कड़े क्रिप्टो नियमों का उद्देश्य निवेशकों को अधिक सुरक्षा प्रदान करना है, न कि इनोवेशन या टेक्नोलॉजी को रोकना.

यह कदम थाईलैंड के नियामकों की Zipmex (Thailand) के निवेशकों की सुरक्षा के लिए त्वरित कार्रवाई नहीं करने के लिए आलोचना के बाद आया है. Zipmex एक लाइसेंस प्राप्त क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज है, जिसने पिछले महीने अस्थायी रूप से निकासी को निलंबित कर दिया था.

जबकि प्लेटफॉर्म ने चरणबद्ध तरीके से कुछ टोकन के विद्ड्रॉअल को फिर से शुरू कर दिया है, इसने किसी भी मुकदमे के खिलाफ लेनदारों से सुरक्षा के लिए और धन जुटाने के लिए समय जुटाने के लिए सिंगापुर में मोरेटोरियम दायर किया है.

Featured Video Of The Day
BREAKING: Sheikh Hasina की वापसी को लेकर Bangladesh Government ने भारत सरकार को भेजी चिट्ठी