Spotify ने आर्टिस्ट प्रोफाइल पेज पर नए फीचर का टेस्ट शुरू किया है. म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने आर्टिस्ट प्रोफाइल पेज पर एनएफटी फीचर को टेस्ट करना शुरू किया है. अब आर्टिस्ट के प्रोफाइल पेज पर नॉन फंजीबल टोकन (NFT) दिखाई देंगे. इनका पूरा कलेक्शन होगा और आर्टिस्ट अपने प्रोफाइल पेज के एनएफटी को प्रोमोट भी कर सकेंगे. फिलहाल अमेरिका में कुछ यूजर ही इस फीचर को देख सकते हैं. एनएफटी से जुड़े कुछ टॉप आर्टिस्ट की प्रोफाइल पर ऐप में एनएफटी गैलरी देखी जा सकती है. इसमें डीजे, रिकॉर्ड प्रोड्यूसर और म्यूजिक प्रोग्रामर स्टीव ऑकी और इंग्लिश इंडी रॉक बैंड द वॉम्बेट्स भी शामिल है.
गैलरी में आर्टिस्ट अपने थर्ड पार्टी NFT ऑफरिंग को प्रोमोट कर सकते हैं, जो आर्टिस्ट पेज पर सॉन्ग लिस्ट ठीक बाद में दी गई है. गैलरी में बने एनएफटी को टैप करके बड़ा किया जा सकता है. इसके साथ में ‘See More' ऑप्शन भी दिया गया है जो यूजर को OpenSea नाम के प्लेटफॉर्म पर एनएफटी लिस्टिंग में ले जाता है. हालांकि, गैलरी फीचर से होने वाली सेल्स के लिए Spotify अभी कोई कमीशन नहीं ले रहा है.
Music Ally को दिए एक बयान में कंपनी ने कहा, "Spotify एक टेस्ट कर रही है जिसमें आर्टिस्ट अपने प्रोफाइल के माध्यम से थर्ड पार्टी एनएफटी को प्रोमोट कर सकते हैं. हम लगातार कई टेस्ट कर रहे हैं ताकि आर्टिस्ट और फैन्स को बेहतर अनुभव मिले. इनमें से कुछ टेस्ट व्यापक अनुभव देंगे जबकि कुछ टेस्ट लर्निंग के लिए चलाए जा रहे हैं."
कथित तौर पर कंपनी Web 3 में भविष्य तलाश रही है. कहा जा रहा है कि कंपनी Web 3 जैसी भावी टेक्नोलॉजी पर काम करने के लिए सीनियर स्तर के इंजीनियर को तलाश रही है, जो स्पाटिफाई एक्सपेरिमेंटल ग्रोथ टीम का हिस्सा होगा.
Spotify की LinkedIn जॉब पोस्ट में कहा गया है, " आपको Web 3 जैसी नई टेक्नोलॉजी का लाभ लेते हुए अगले विकास अवसर को देखना होगा जिसमें प्रोडक्ट, इसके अंदरूनी कारक और डिजाइन के साथ काम करना होगा."
चूंकि, ज्यादा से ज्यादा कंपनियां एनएफटी को भुनाने में लगी हैं, इसलिए शुरुआती उछाल थोड़ा नीचे आ गया है. Wall Street Journal के अनुसार, रोजाना की एनएफटी सेल्स पिछले साल सिंतबर में 92 प्रतिशत गिरकर 2,25000 से मई में 19,000 पर आ गई हैं. एक्टिव एनएफटी वॉलेट की संख्या भी घट रही है जो नवंबर में लगभग 119,000 से अप्रैल के अंत तक 14,000 हो गई है.
अमेरिका में Spotify ने आर्टिस्ट प्रोफाइल पेज पर NFT टेस्टिंग की शुरू
कथित तौर पर कंपनी Web 3 में भविष्य तलाश रही है जिसके लिए कहा जा रहा है कि कंपनी Web 3 जैसी भावी टेक्नोलॉजी पर काम करने के लिए सीनियर स्तर के इंजीनियर को तलाश रही है
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Spotify ने आर्टिस्ट प्रोफाइल पेज पर नए फीचर को टेस्ट करना शुरू किया है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आर्टिस्ट के प्रोफाइल पेज पर नॉन फंजीबल टोकन (NFT) दिखाई देंगे
Spotify ने एनएफटी के संबंध में LinkedIn जॉब पोस्ट किया है
ज्यादा से ज्यादा कंपनियां एनएफटी को भुनाने में लगी हैं
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Operation Sindoor पर Indian Army की PC में Air Marshal ने पाक पर क्या कहा?