Solana Labs और Multicoin Capital पर सिक्योरिटीज कानून के उल्लंघन का आरोप

Solana के इनवेस्टर Mark Young की ओर से दायर इस मामले में बताया गया है कि Solana Labs और अन्यों ने SOL को एक सिक्योरिटीज स्टेटमेंट के बिना सिक्योरिटीज के तौर पर बेचा था

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतिवादियों ने अमेरिका में SOL को बढ़ावा देने के लिए बड़ी रकम खर्च की थी

ब्लॉकचेन Solana के इकोसिस्टम से जुड़ी प्रमुख पार्टीज के खिलाफ Solana के एक इनवेस्टर ने भ्रमित करने वाले स्टेटमेंट देने और रिटेल कस्टमर्स को अनरजिस्टर्ड सिक्योरिटीज बेचकर मुनाफा कमाने का आरोप लगाते हुए एक कानूनी मामला दर्ज कराया है. इस मामले के आरोपियों में Solana Labs, Solana Foundation, Solana के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर Anatoly Yakovenko और क्रिप्टो इनवेस्टमेंट फर्म Multicoin Capital शामिल हैं.

Solana के इनवेस्टर Mark Young की ओर से दायर इस मामले में बताया गया है कि Solana Labs और अन्यों ने SOL को एक सिक्योरिटीज स्टेटमेंट के बिना सिक्योरिटीज के तौर पर बेचा था. उन्होंने यह भी दावा किया है कि प्रतिवादियों ने इन कथित अनरजिस्टर्ड सिक्योरिटीज को बढ़ावा दिया था. Young ने बताया कि उन्होंने पिछले वर्ष सितंबर में SOL को खरीदा था. उन्होंने कहा है, "SOL सिक्योरिटीज को खरीदने वालों ने एक एंटरप्राइज Solana में इनवेस्ट किया था. इन लोगों को प्रमोटर्स Solana Labs और Solana Foundation की  Bitcoin और Ethereum को टक्कर देने वाला एक ब्लॉकचेन नेटवर्क बनाने की कोशिशों से प्रॉफिट की उम्मीद है." 

इस मामले में Solana Labs पर लगाए गए आरोपों में से एक SOL के सेंट्रलाइज्ड क्रिप्टो होने से प्रतिवादियों को इससे फायदा होना है. Young का दावा है कि प्रतिवादियों ने रिटेल इनवेस्टर्स के नुकसान से फायदा लिया है. कोर्ट में जमा किए गए दस्तावेजों से पता चलता है कि प्रतिवादियों ने अमेरिका में  SOL को बढ़ावा देने के लिए बड़ी रकम खर्च की थी. इससे  SOL के प्राइस में तेजी आई थी. 

बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में शामिल Coinbase ने Solana के लिए स्टेकिंग बेनेफिट्स को शुरू किया है, जिससे SOL इनवेस्टर्स को रिवॉर्ड मिलेंगे. ये रिवॉर्ड एक्सचेंज के नेटवर्क में SOL कॉइन्स की होल्डिंग और स्टेकिंग के लिए दिए जाएंगे. Solana के लिए Coinbase पर स्टेकिंग का मौजूदा अनुमानित रिटर्न लगभग 3.85 प्रतिशत एनुअल पर्सेंटेज यील्ड (APY) का है. रिवॉर्ड प्रत्येक तीन से चार दिनों में दिए जाएंगे. स्टेकिंग के प्रोसेस में एक ब्लॉकचेन नेटवर्क को सपोर्ट करने के लिए क्रिप्टो एसेट्स को डिपॉजिट और ट्रांजैक्शंस को वैलिडेट करना शामिल होता है. प्रूफ-ऑफ-स्टेक (PoS) माइनिंग को सपोर्ट करने वाली ब्लॉकचेन्स स्टेकिंग की अनुमति देती हैं. स्टेकिंग से क्रिप्टोकरेंसी होल्डर्स को रिटर्न बढ़ाने का मौका मिलता है. Solana एक PoS ब्लॉकचेन है. यह SOL होल्डर्स को अपने एसेट्स होल्ड करने और रिटर्न कमाने का मौका देती है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri