Shiba Inu में आई 34% तक की तेजी, Bitcoin, Ether गिरावट के बाद उछले; देखें Cryptocurrency Price Chart

Shiba Inu Price, Cryptocurrency Prices Today : आज सुबह लगभग हर बड़े क्रिप्टो कॉइन में गिरावट देखी जा रही थी, लेकिन दोपहर तक कुछ प्रमुख कॉइन्स ने बाउंस बैक कर लिया और हरे निशान में ट्रेडिंग करने लगे. Shiba Inu में 34% से ज्यादा की उछाल आई.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

Shiba Inu Token की रैली जारी.

क्रिप्टोकरेंसी बाजार के लिए गुरुवार, 28 अक्टूबर, 2021 की सुबह रेड मार्क वाली थी. लगभग हर बड़े क्रिप्टो कॉइन में गिरावट देखी जा रही थी, लेकिन दोपहर तक कुछ प्रमुख कॉइन्स ने बाउंस बैक कर लिया और हरे निशान में ट्रेडिंग करने लगे. वहीं चर्चा में चल रही SHIB Token या Shiba Inu की कीमतों में रैली जारी रही. सबसे ज्यादा वैल्यू वाली क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में सुबह 1.05 फीसदी तक की गिरावट आई थी, लेकिन दोपहर 2.45 तक यह कॉइन 2.64 फीसदी की उछाल लेकर 48.81 लाख रुपये के ऊपर चल रहा था. बिटकॉइन पिछले हफ्ते 65,000 डॉलर या 50 लाख का आंकड़ा छूने के बाद से पिछले कुछ दिनों में 48 लाख रुपये के रेंज में बना हुआ है. इथीरियम ब्लॉकचेन के कॉइन Ether में भी आज सुबह 2.75 फीसदी की गिरावट देखी गई. लेकिन दोपहर में इस कॉइन ने 2.92 फीसदी की उछाल के साथ 3.33 लाख के स्तर पर कारोबार कर रहा था. Ripple में इस दौरान 4.17% और Cardano में 2.67% की उछाल दर्ज हो रही थी.

आज सुबह से Tether, USD Coin, और Polygon में तेजी देखी गई है. Polygon में दोपहर को 11.96 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है. Tether में 0.9 फीसदी और USD Coin में 0.16 फीसदी की तेजी दर्ज हो रही थी.

आप यहां टॉप की क्रिप्टोकरेंसीज़ का Live Price ट्रैक कर सकते हैं- 

Advertisement
Shiba Inu की उछाल

Altcoin Shiba Inu या SHIB Token अब भी अपनी रैली के साथ सुर्खियों में बरकरार है. गुरुवार दोपहर तक पिछले 24 घंटों में Shiba Inu की कीमतों में 34.9% की तेजी दर्ज हुई है. आज सुबह में इसमें 43.22 फीसदी तक की भारी तेजी दर्ज हुई थी. दोपहर 3 बजे इसकी कीमत $0.00007031 पर दर्ज हो रही थी. इलॉन मस्क की ओर से इस कॉइन पर निगेटिव ट्वीट आने के बावजूद इसकी कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है. 

Advertisement

दरअसल, इस कॉइन को एक्सचेंज प्लेटफॉर्म Robinhood Markets Inc. पर लिस्ट करने की मांग उठ रही है, इसके लिए change.org वेबसाइट पर पीटिशन चलाया जा रहा है, जिसके चलते शीबा इनू टोकन की कीमतें रिकॉर्ड हाई पर पहुंच रही हैं.

Advertisement
Topics mentioned in this article