ETH के क्रिएटर Vitalik Buterin ने की Shiba Inu कम्युनिटी की तारीफ, जानें वजह!

Shiba Inu को फिलीपींस की क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Coins.ph पर लिस्ट किया गया है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भारत में शिबा इनु की कीमत 0.000919 रुपये पर ट्रेड कर रही है

विटालिक बुटेरिन (Vitalik Buterin) ने Shiba Inu कम्युनिटी की तारीफ की है. Vitalik इथेरियम के क्रिएटर के रूप में जाने जाते हैं जो पिछले साल कोविड महामारी के दौरान शिबा इनु डोनेट करने के कारण सुर्खियों में आए थे. अब उन्होंने अपने फैलोशिप बैच के शुरू होने के संबंध में शिबा इनु कम्युनिटी को धन्यवाद किया है. इथेरियम के निर्माता ने आर्टिफिशल इंटेलिजेंस एक्जिटेंशिअल सेफ्टी के अपने पहले फैलोशिप बैच के शुरू होने के संबंध में शिबा इनु कम्यूनिटी को एक ट्वीट के रिप्लाई में धन्यवाद कहा है. 

Ethereum के क्रिएटर विटालिक बुटेरिन (Vitalik Buterin) ने Shiba Inu कम्युनिटी को एक ट्वीट के रिप्लाई में लिखा, "शिबा इनु कम्युनिटी को बहुत बड़ा धन्यवाद, उनकी क्रिप्टोकरेंसी की वजह से ही यह फैलोशिप संभव हो पाई है." शिबा इनु कम्युनिटी ने भी इस धन्यवाद को स्वीकार किया. पिछले साल विटालिक बुटेरिन ने 1 खरब डॉलर के शिबा इनु कॉइन महामारी में मदद के लिए दान कर दिए थे. उस वक्त विटालिक सुर्खियों में आ गए थे. 


Shiba Inu को फिलीपींस की क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Coins.ph पर लिस्ट किया गया है, हाल ही में क्रिप्टो एक्सचेंज ने इसकी घोषणा की है. एक्सचेंज ने एक हफ्ता पहले इसके बारे में एक टीजर के माध्यम से संकेत दिए थे कि वह प्लेटफॉर्म पर SHIB को लिस्ट करने का विचार कर रही है. IntoTheBlock के डेटा के अनुसार Shiba Inu में मुनाफे का प्रतिशत बढ़ा है. प्लेटफॉर्म का इंडिकेटर बताता है कि शिबा इनु के 68% एड्रेस घाटे में चल रहे हैं और 29% एड्रेसेज को मुनाफा हुआ है. 

जून के मध्य में जब मार्केट में गिरावट की बड़ी त्रासदी आई थी, उस वक्त शिबा इनु के एड्रेसेज का मुनाफा 13% पर पहुंच गया था. शिबा इनु के लिए एक अच्छी खबर और है कि इसके लॉन्ग टर्म यानि लम्बी अवधि वाले निवेशकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. IntoTheBlock के डेटा के अनुसार, शिबा इनु के होल्डर्स में 25% निवेशक ऐसे हैं जिन्होंने होल्डिंग को 1 साल से ज्यादा समय के लिए रखा है. जबकि 71% निवेशक ऐसे है जिन्होंने अपनी शिबा इनु होल्डिंग को 1 साल तक के लिए रखा है. वहीं 4% निवेशक ऐसे हैं जिन्होंने अपनी होल्डिंग को 1 महीने से कम समय के लिए रखा है. 

शिबा इनु की कीमत (Shiba Inu current price) की बात करें तो पिछले 24 घंटों में इसकी कीमत में 8.58% की बढ़ोत्तरी हुई है. खबर लिखे जाने के समय तक भारत में शिबा इनु की कीमत 0.000919 रुपये पर ट्रेड कर रही थी. 
 

Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC