Ripple ने करोड़ों डॉलर के XRP टोकन किए सेल

क्रिप्टोकरेंसी में बड़े ट्रांजैक्शंस को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म WhaleAlert ने अपने आंकड़ों में बताया है कि Ripple ने 77 करोड़ XRP टोकनों की सेल की है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
XRP 28.63 रुपये पर ट्रेड कर रहा है जो कि पिछले 24 घंटों में 3% की गिरावट है

Ripple ने भारी मात्रा में एक्सआरपी (XRP) टोकनों की सेल की है. क्रिप्टोकरेंसी में बड़े ट्रांजैक्शंस को ट्रैक करने वाले एक प्लेटफॉर्म ने इसका खुलासा किया है. जारी किए गए आंकड़ों में बताया गया है कि Ripple ने 76.7 करोड़ XRP टोकनों का ट्रांसफर किया है. इनमें से दो ट्रांजैक्शन ऐसे थे जिसमें प्रत्येक में 28 करोड़ XRP टोकनों को ट्रांसफर किया गया है. यह संख्या काफी बड़ी है. 

क्रिप्टोकरेंसी में बड़े ट्रांजैक्शंस को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म WhaleAlert ने अपने आंकड़ों में बताया है कि Ripple ने 5 करोड़ XRP टोकनों की सेल की है. इनकी कीमत 1.88 करोड़ डॉलर के लगभग बताई गई है. इस क्रिप्टोकरेंसी को कंपनी के वैकल्पिक वॉलेट RL18-VN में भेजा गया है. इस एड्रेस को XRP टोकनों को फिएट मनी में बदलने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही, इस वॉलेट का इस्तेमाल कंपनी क्रिप्टोकरेंसी को कंपनी से बाहर भेजने के लिए भी करती है. इसमें क्रिप्टो एक्सचेंज्स, वित्तीय संस्थाएं और रिप्पल के अन्य क्लाइंट्स शामिल हैं. इसके अलावा इस वॉलेट का इस्तेमाल एक्सआरपी को कंपनी के लिक्विडिटी कॉरिडोर (ODL प्लेटफॉर्म) पर भेजने के लिए भी किया जाता है. 


RL18-VN पर भेजे गए 5 करोड़ टोकनों के अलावा 71.7 करोड़ के लगभग XRP टोकनों को ग्लोबल क्रिप्टो एक्सचेंज्स पर भेजा गया है. इनमें Bittrex, Bitstamp, BitGo और Bitso जैसे ग्लोबल एक्सचेंज शामिल हैं. इसके अलावा टोकनों के दो बड़े ट्रांजैक्शन गुमनाम वॉलेट्स में भी किए हैं. इनमें से एक में 286,122,720 XRP टोकन भेजे गए जिनकी कीमत $106,641,340 बताई गई है और दूसरे में 279,622,820 टोकन भेजे गए, जिनकी कीमत $105,723,950 बताई गई है. कुल मिलाकर 180,770,321 डॉलर के टोकन कंपनी से भेजे गए हैं. 

Ripple के XRP की कीमत की बात करें तो, वर्तमान में यह 28.63 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले 24 घंटों में इसकी कीमत 3% की गिरावट आई है. हालांकि, यह मामूली गिरावट है. पिछले 3 दिनों से लगातार इसकी कीमत में इजाफा देखा जा रहा है. संभावना है कि दिन का ट्रेड खत्म होने तक यह फिर से हरे रंग में दिखाई दे सकता है. 
 

Featured Video Of The Day
Turkey Fire: 66 लोगों की मौत, 50 घायल...तुर्की में आग बनी काल!