NFT मार्केटप्लेस OpenSea पर ApeCoin में भी हो सकेगी पेमेंट

NFT कलेक्शन Bored Ape Yacht Club के प्रमुख टोकन ApeCoin की मेटावर्स गेमिंग एक्सपीरिएंस Otherside में भी जरूरत होती है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BAYC NFT होल्डर्स को फ्री ApeCoin मिले हैं
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मार्केट वैल्यू में टॉप 30 क्रिप्टोकरेंसीज में ApeCoin शामिल है
इसे ApeCoin DAO ने क्रिएट किया है
यह BAYC का मुख्य टोकन है

नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) मार्केटप्लेस OpenSea ने ApeCoin को पेमेंट के रूप में स्वीकार करना शुरू कर दिया है. ApeCoin NFT कलेक्शन Bored Ape Yacht Club (BAYC) का मूल टोकन है, जिसे मेटावर्स गेमिंग एक्सपीरिएंस Otherside में पहले से इस्तेमाल किया जाता है. Ethereum ब्लॉकचेन का यह टोकन यूजर्स को Web 3 ऐप्स के जरिए ट्रांजैक्शंस करने की सुविधा देता है. ये ऐप्स BAYC से जुड़ी फर्म Yuga Labs की ऐप्स तक सीमित नहीं हैं. 

CoinMarketCap के अनुसार, सबसे अधिक मार्केट वैल्यू वाली टॉप 30 क्रिप्टोकरेंसीज में ApeCoin शामिल है. OpenSea पर पेमेंट की लिस्ट में इससे पहले Ether, Wrapped Ether, Solana, USDC और Dai शामिल थे. हाल ही में Yuga Labs को मेटावर्स पर डिजिटल लैंड की बिक्री से लगभग 32 करोड़ डॉलर मिले हैं. Yuga Labs का Otherside डिजिटल एरिया अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन इस पर लैंड खरीदने में बायर्स की काफी दिलचस्पी है. Otherdeeds कहे जाने वाले NFT के तौर पर इश्यू किए गए लैंड के ब्लॉक्स का स्वामित्व Yuga Labs ने 305 ApeCoin के प्राइस पर बेचा है जिसकी वैल्यू लगभग 5,800 डॉलर है. 

कुछ महीने पहले लॉन्च किए गए ApeCoin की लोकप्रियता बढ़ी है.  Yuga Labs को ApeCoin टोकन्स का एक हिस्सा एलोकेट किया गया है लेकिन यह टोकन Yuga Labs से नहीं जुड़ा क्योंकि इसे ApeCoin DAO ने क्रिएट किया है. ApeCoin DAO अपनी कम्युनिटी को ब्लॉकचेन गेम्स डिजाइन करने और फिजिकल और वर्चुअल मर्चेंडाइज बनाने में मदद करता है. 

कुछ लोगों का मानना है कि ApeCoin से अलग रहने का Yuga Labs का फैसला डीसेंट्रलाइजेशन की ओर इसका एक कदम है, जबकि कुछ अन्य मानते हैं कि Yuga Labs ने SEC की रेगुलेटरी सख्ती से बचने के लिए इससे दूरी बनाई है. ApeCoin और DAO का Yuga Labs और इसके BAYC के साथ कोई सीधा जुड़ाव नहीं है लेकिन इसके बावजूद ये जुड़े हैं और इसी वजह से BAYC NFT होल्डर्स को फ्री ApeCoin मिले हैं और यह BAYC का मुख्य टोकन है. ApeCoin क्रिएट करने वाली टीम मानती है कि एक मीम कॉइन है. इसके साथ ही यह इससे जुड़ा एक सिस्टम तैयार करने की भी कोशिश कर रही है. इस कॉइन का इस्तेमाल करने वाली सर्विसेज में MonkeyFirm NFT प्लेटफॉर्म, एक डीसेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज और गेमिंग प्रोजेक्ट्स शामिल होंगे.  

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan Atom Bomb की दुहाई देकर अपनी किस कमजोरी को छुपाना चाहता है?