पिछले कुछ महीनों में क्रिप्टो सेगमेंट पर हैकर्स के अटैक बढ़ हैं. डीसेंट्रलाइज्ड म्यूजिक प्लेटफॉर्म Audius को पिछले सप्ताह हुए एक हैक अटैक में लगभग 1.8 करोड़ कम्युनिटी टोकन्स का नुकसान उठाना पड़ा है. हैकर ने फर्म के सिस्टम में सेंध लगाने के लिए एक जाली गवर्नेंस प्रपोजल का इस्तेमाल किया था जिसमें ऑडियो टोकन्स को ट्रांसफर करने का निवेदन किया गया था. इन टोकन्स की कुल कॉस्ट 60 लाख डॉलर से अधिक है लेकिन हैकर को इन्हें बेचकर लगभग 18 लाख डॉलर मिले हैं.
CoinTelegraph ने एकमें बताया कि हैकर ने इस प्रपोजल को शुरू किया था और खुद गवर्नेंस कॉन्ट्रैक्ट को कंट्रोल कर रहा था. डीसेंट्रलाइज्ड कम्युनिटी सहमति के अनुसार गवर्नेंस से जुड़े फैसले लेने का दावा करती है. इस फैसलों पर कम्युनिटी के मेंबर्स वोटिंग करते हैं. हालांकि, Audius के को-फाउंडर और CEO Roneil Rumburg ने स्पष्ट किया है कि कम्युनिटी ने इस प्रपोजल को पास नहीं किया था. उन्होंने बताया, "इस प्रपोजल पर आगे नहीं बढ़ा गया था. इसका इस्तेमाल गवर्नेंस सिस्टम के जरिए अटैक के लिए हुआ है."
Audius ने सतर्कता के उपाय के तौर पर सभी स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स और ऑडियो टोकन्स पर अस्थायी रोक लगा दी है. ये टोकन्स Ethereum ब्लॉकचेन पर बनाए जाते हैं. हाल ही में NFT सीरीज Bored Ape Yacht Club (BAYC) के इंस्टाग्राम एकाउंट और डिस्कॉर्ड सर्वर को हैक कर कम से कम 54 BAYC NFT की चोरी की गई थी. इससे लगभग 1.37 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ था. BAYC की मालिक Yuga Labs और इंस्टाग्राम ने इसकी जांच शुरू कर दी है. BAYC के प्रवक्ता ने बताया था कि हैकर ने एक जाली लिंक Bored Ape Yacht Club जैसी दिखने वाली वेबसाइट पर पोस्ट किया था. यूजर्स को बाद में एक जाली एयरड्रॉप में हिस्सा लेने के लिए उनके MetaMask को स्कैमर के वॉलेट से कनेक्ट करने के लिए कहा गया था.
हैक का पता चलने के बाद BAYC ने अपनी कम्युनिटी को सतर्क किया और इंस्टाग्राम और अपने प्लेटफॉर्म्स से सभी लिंक हटा दिए. इसके अलावा BAYC ने यूजर्स की ओर से NFT को क्रिएट करने पर भी रोक लगाई है. इस मामले में जाली एयरड्रॉप लिंक पर क्लिक करने वाले यूजर्स निशाना बने हैं. चुराए गए NFT को हैकर्स के वॉलेट एड्रेस में ट्रांसफर किया गया था.
डीसेंट्रलाइज्ड म्यूजिक फर्म Audius के सिस्टम में हैकर ने लगाई सेंध
डीसेंट्रलाइज्ड कम्युनिटी सहमति के अनुसार गवर्नेंस से जुड़े फैसले लेने का दावा करती है. इस फैसलों पर कम्युनिटी के मेंबर्स वोटिंग करते हैं
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
हैकर ने इस प्रपोजल को शुरू किया था और खुद गवर्नेंस कॉन्ट्रैक्ट को कंट्रोल कर रहा था
Featured Video Of The Day
UP New Excise Policy: ठेकों के E-Lottery System से लेकर Composite Shops तक! यूपी में क्या-क्या बदला?
Topics mentioned in this article