IIT दिल्ली ने 24 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच हुए तीन दिवसीय कल्चरल फेस्ट 'Rendezvous' में लोगों को NFT टिकट और ब्लॉकचेन आधारित प्रूफ ऑफ अटेंडेंस (PoAP) बांटे. इसके लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज और ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म Binance के साथ भागीदारी की थी. ये एनएफटी टिकट कॉन्सर्ट नाइट के दौरान मौजूद लोगों को बांटे गए.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), दिल्ली और बाइनेंस के बीच इस भागीदारी का उद्देश्य ब्लॉकचेन के विभिन्न इस्तेमालों के बारे में लोगों को शिक्षित करना और उनके बीच जागरूकता बढ़ाना था. इसके लिए एनएफटी टिकट, एनएफटी प्रमाण पत्र, फैन्स टोकन और पीओएपी का सहारा लिया गया.
Binance में APAC के प्रमुख लियोन फूंग (Leon Foong) ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, (अनुवादित) "हम आईआईटी दिल्ली के साथ Rendezvous के लिए साझेदारी करने के लिए उत्साहित हैं, जहां पूरे देश के सबसे प्रतिभाशाली टेक छात्रों को एक साथ लाया जाता है. हम Web3, ब्लॉकचेन और क्रिप्टो में Rendezvous के उपस्थित लोगों को प्रेरित करने और शिक्षित करने के लिए बाइनेंस के बुनियादी ढांचे और मंच का लाभ उठाकर खुश हैं."
Binance ने इस दौरान कुछ क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचैन-संबंधित प्रतियोगिताओं को भी प्रायोजित किया, जिनमें Cryptocon (एक क्रिप्टो ट्रेडिंग प्रतियोगिता) और NFTart प्रतियोगिता शामिल थी.
Rendezvous के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में, Binance 1 मई को फेस्ट के हिस्से के रूप में 'क्रिप्टो फॉर ऑल' नाम का एक वेबिनार भी आयोजित करेगा. एक्सचेंज इस वेबिनार का इस्तेमाल क्रिप्टो और ब्लॉकचेन को लेकर निवेशकों की समझ बढ़ाने के साथ-साथ सभी सफल प्रतिभागियों को Binance NFT कंप्लीशन सर्टिफिकेशन भी देगा.
खुशप्रीत सिंह-बीआरसीए आईआईटी दिल्ली ओवरऑल कोऑर्डिनेटर ने कहा कि भारत में ब्लॉकचेन एक उभरती हुई तकनीक है और इसमें रचनात्मकता के लिए बहुत जगह है.