Curve Finance पर हैकर का डाका, उड़ा दिए 4 करोड़ के Ethereum

प्लेटफॉर्म ने इस ब्रीच की जांच और समाधान करने का दावा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
प्लेटफॉर्म ने इस ब्रीच की जांच और समाधान करने का दावा किया है

हाल ही में क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री को कई हैकिंग अटैक झेलने पड़े, और अब इसमें एक और जुड़ गया है. एक फ्रंटएंड हमले के जरिए साइबर क्रिमिनल्स ने Curve Finance को टार्गेट किया है, जो कि 2020 में लॉन्च किया गया एक डीसेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज है. प्लेटफॉर्म एक ऑटोमेटेड मार्केट मेकर (AMM) के रूप में भी काम करता है, जो स्टेबल स्टॉक और डिजिटल एसेट में ट्रेडिंग कराता है. हैकर्स इस प्लेटफॉर्म से 570,000 डॉलर (करीब 4 करोड़ रुपये) का Ether लूटने में कामयाब रहे.

हैकर (या ग्रुप) ने Curve डोमेन नेम को टार्गेट किया, जिसमें आने वाले कर्व यूजर्स को एक अन्य दुर्भावनापूर्ण वेब एड्रेस पर रीडायरेक्ट किया गया. कर्व डेवलपर्स के अनुसार, Curve.fi नेमसर्वर साइट को ब्रीच का सामना करना पड़ा था.
 


प्लेटफॉर्म ने इस ब्रीच की जांच और समाधान करने का दावा किया है.

एक Web3 ऑन-चेन इनवेस्टिगेटर Zackxt ने दावा किया है कि चोरी की गई धनराशि को लीगल करने के लिए FixedFload क्रिप्टो एक्सचेंज में जमा किया गया था.
 


Zackxt के अलर्ट के जवाब में, FixedFloat ने समय पर कार्रवाई की और $191,088 (लगभग 1.5 करोड़ रुपये) का ETH हासिल करने में सफल रहा, जो ETH 112 के बराबर है.
 

Advertisement


Curve Finance पर यह अटैक पिछले एक महीने में क्रिप्टो फर्मों पर पांचवें बड़े पैमाने पर हैक का हिस्सा है.

जुलाई में, NFT रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म Premint ने हैक अटैक में 320 NFT खो दिए. यह पाया गया कि हैकर्स ने चुराए गए एनएफटी को 275 Ether टोकन में कुल $400,000 (लगभग 3.20 करोड़ रुपये) में बेच दिया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sharad Pawar Retirement: संन्यास का इशारा या इमोशनल कार्ड, शरद पवार का यह कौन सा दांव?