Twitter ब्लू सर्विस के लिए Dogecoin पेमेंट ऑप्शन का प्रस्ताव लेकर आए Elon Musk

एलन मस्क (Elon Musk) ने बताया है की ट्विटर ब्लू सर्विसेज का लाभ उठाने के लिए यूजर्स Dogecoin के जरिए पेमेंट कर पाएंगे. इसकी जानकारी मस्क के एक ट्वीट से मिली जब वो अर्जेंटीना के एक ट्विटर यूजर का रिप्लाई कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Twitter Blue को बीते साल जून में पेश किया गया था जो कि एक मंथली सर्विस है
Reuters
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • Twitter Blue को बीते साल जून में पेश किया गया था जो कि एक मंथली सर्विस है
  • ट्विटर ब्लू सर्विसेज के लिए यूजर्स Dogecoin के जरिए पेमेंट कर पाएंगे।
  • मस्क ट्विटर में 9.2 प्रतिशत स्टेक के साथ कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

एलन मस्क (Elon Musk) ने बताया है की ट्विटर ब्लू सर्विसेज का लाभ उठाने के लिए यूजर्स Dogecoin के जरिए पेमेंट कर पाएंगे. इसकी जानकारी मस्क के एक ट्वीट से मिली जब वो अर्जेंटीना के एक ट्विटर यूजर का रिप्लाई कर रहे थे. पोस्ट में यूजर ने लिखा था कि ट्विटर ब्लू का मौजूदा सब्सक्रिप्शन 3 डॉलर यानी कि लगभग 230 रुपये का है, जो इतना महंगा है कि अर्जेंटीना में एक परिवार इतने पैसो में अपने खाने का इंतजाम कर ले. यह ट्वीट टेस्ला के सीईओ के ट्विटर में 9.2 प्रतिशत स्टेक खरीदने के बाद आया, अब वह कंपनी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं.

Twitter Blue को बीते साल जून में पेश किया गया था जो कि एक मंथली सर्विस है. यह वर्तमान में यूएस, न्यूजीलैंड, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध है. इस सर्विस के तौर पर ट्विटर ग्राहकों को उनकी टाइमलाइन से ऐड्स से छुटाकारा देता है, 20 सेकंड की समय सीमा के अंदर ट्वीट एडिट करने और एक ट्वीट को पूरी तरह से अनडू करने के साथ कई अन्य प्रीमियम सर्विस प्रदान करता है.

एलन मस्क अपने 81.3 मिलियन फॉलोअर्स को ट्विटर पर अपडेट देखना चाहते हैं. इसी बीच एलन मस्क ने ट्वीट किया कि ट्विटर ब्लू द्वारा दी जाने वाली स्पेशल सर्विस के लिए पेमेंट करने वाले यूजर्स को 'पब्लिक फिगर' और 'ऑफिशियल अकाउंट' चेकमार्क से साइड-लाइन बॉट्स से अलग ऑथेंटिकेशन चेकमार्क प्राप्त करना होगा.

उसी में आगे एनल मस्क ने कहा कि ट्विटर ब्लू फीस स्थानीय करेंसी के अनुपात में होनी चाहिए और ऑप्शन के तौर पर Dogecoin का इस्तेमाल किया जा सकता है. एलन मस्क ने पहले Dogecoin को लोगों की क्रिप्टो के तौर पर देखा. एक सर्वे का हवाला देते हुए दावा किया कि यूएस में करीब 33 प्रतिशत क्रिप्टोकरेंसी मालिकों के पास Dogecoin है.

गैजेट्स 360 के क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के मुताबिक वर्तमान में Dogecoin की कीमत 0.15 डॉलर यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 11 रुपये है जो कि छोटे निवेशकों के लिए खरीदने में आसान है.

Featured Video Of The Day
Taliban ने दी Munir को खुली चुनौती | Pakistan Afghanistan Border Tension