Dogecoin यूजर्स अब क्रिप्टो एक्सचेंज Binance पर रिवॉर्ड प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं. क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ने एक रिवॉर्ड प्रोग्राम की घोषणा की है. विश्व की सबसे बड़ी क्रिप्टो एक्सचेंज्स में से एक Binance ने लॉक्ड स्टेक एक्टिविटीज की एक सीरीज लॉन्च की है जिसके माध्यम से यूजर्स डॉजकॉइन डिपोजिट कर 10% तक APY कमा सकते हैं. एनुअल पर्सेंटेज यील्ड (Annual percentage yield (APY)) डिपोजिट की गई क्रिप्टोकरेंसी पर निर्धारित समय में मिलने वाला रिटर्न होता है.
Binance ने प्लेटफॉर्म पर एक घोषणा करते हुए डेवलपमेंट की जानकारी दी. इसके अलावा Binance ने Binance Savings में साइन अप करने वाले नए यूजर्स के लिए भी नए इनसेंटिव घोषित किए हैं. रिवॉर्ड प्रोग्राम के खत्म होने तक अगर यूजर्स एक्सचेंज के सेविंग प्रोडक्ट्स में स्विच नहीं भी करते हैं, तो भी यूजर्स Dogecoin के साथ डबल APY लाभ कमा सकते हैं. मई में बाइनेंस ने डॉजकॉइन प्रूफ ऑफ एसेट वॉलेट को रिलीज किया था जो DOGE-BSC सप्लाई को सपोर्ट करता है. बाइनेंस ने ये वॉलेट कम्युनिटी द्वारा भारी मांग किए जाने के बाद रिलीज किया था.
Dogecoin से संबंधित Twitter अकाउंट Mishaboar के अनुसार, स्टॉक ब्रोकरेज ऐप Robinhood ने बड़ी मात्रा में डॉजकॉइन ट्रांजैक्शन किए हैं. रिपोर्ट के अनुसार Robinhood ने 4.57 खरब डॉजकॉइन को ट्रांसफर किया है जिनकी कीमत 32.1 करोड़ डॉलर के करीब है. इस संबंध में DogeWhaleAlert की रिपोर्ट कहती है कि रॉबिनहुड ने अपनी होल्डिंग के डॉजकॉइन को बड़ी संख्या में एक नए कोल्ड वॉलेट में ट्रांसफर किया है.
WhaleStats के ताजा आंकड़े कहते हैं कि पिछले 24 घंटों में Dogecoin एक बार फिर टॉप 1000 BSC व्हेल्स द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट बन गया है. डॉजकॉइन की कीमत में आज बड़ी बढ़त देखने को मिली है. पिछले 24 घंटों में डॉजकॉइन की कीमत में 10.39% की बढ़त दर्ज की गई है.
Dogecoin यूजर्स अब Binance पर कमा सकते हैं 10% तक एनुअल पर्सेंटे यील्ड (APY)
रिपोर्ट के अनुसार Robinhood ने 4.57 खरब डॉजकॉइन को ट्रांसफर किया है जिनकी कीमत 32.1 करोड़ डॉलर के करीब है
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
पिछले 24 घंटों में डॉजकॉइन की कीमत में 10.39% की बढ़त दर्ज की गई है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Dogecoin यूजर्स के लिए Binance ने रिवॉर्ड प्रोग्राम की घोषणा की है
Binance ने लॉन्च की स्टेक एक्टिविटीज की सीरीज
सीरीज के माध्यम से यूजर्स डॉजकॉइन डिपोजिट कर 10% तक APY कमा सकते हैं
Featured Video Of The Day
India Pakistan News: पाक में परमाणु बम वाली कमिटी की बैठक, अमेरिका ने सीधे Asim Munir को किया फोन
Topics mentioned in this article