साल 2022 में पहली बार मार्च के महीने ने बिटकॉइन (Bitcoin) को 45,000 डॉलर (लगभग 34 लाख रुपये) की प्राइस रेंज से ऊपर पहुंचा दिया है. 31 मार्च यानी गुरुवार को दुनिया की यह सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी 2.18 फीसदी के नुकसान के साथ खुली. भारतीय एक्सचेंज CoinSwitch Kuber के अनुसार, वर्तमान में BTC की ट्रेडिंग वैल्यू 47,718 डॉलर (लगभग 36 लाख रुपये) है. इंटरनेशनल प्लेटफॉर्मों पर इसने मामूली गिरावट दर्ज की है. Binance और Coinbase जैसे एक्सचेंजों पर बिटकॉइन की कीमतें लगभग 0.11 प्रतिशत नुकसान के साथ 47,306 डॉलर (लगभग 35.80 लाख रुपये) के आसपास बनी हुई हैं.
दुनिया की दूसरी सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी ईथर (Ether) भी बिटकॉइन की राह पर है. नेशनल और इंटरनेशनल दोनों एक्सचेंजों पर इसने मामूली नुकसान देखा है.
Gadgets 360 के क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार, ETH की कीमत 0.76 प्रतिशत गिरकर 3,450 डॉलर (लगभग 2.5 लाख रुपये) पर आ गई है. CoinMarketCap जैसे फॉरेन एक्सचेंजों पर ETH में लगभग एक प्फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिससे इसकी ट्रेडिंग वैल्यू 3,400 डॉलर (लगभग 2 लाख रुपये) हो गई है.
कुल मिलाकर क्रिप्टो प्राइस चार्ट लाल के मुकाबले हरे निशान पर ज्यादा दिखाई दे रहा है. Binance Coin, Solana, Avalanche, Polkadot और Polygon में कुछ बढ़त देखी गई है. मीम कॉइंस के रूप में चर्चित Dogecoin और Shiba Inu दोनों ने मामूली बढ़त देखी है.
दूसरी ओर, Tether, USD Coin, Ripple, Cardano और Terra sunk को नुकसान देखना पड़ा है. इंडस्ट्री के एक्सपर्टों का कहना है कि बिटकॉइन को हुए लाभ ने मार्केट से निगेटिविटी को दूर किया है.
CoinDCX की रिसर्च टीम ने Gadgets 360 को बताया कि दुनियाभर के लोगों और संस्थानों में क्रिप्टो को लेकर मजबूत रुचि दिखाई दे रही है. जनवरी 2022 तक पब्लिक क्रिप्टो फंडों की संख्या 119 तक बढ़ गई है. पांच साल पहले ऐसे केवल 4 फंड थे.
इसके साथ ही कई और देश भी क्रिप्टोकरेंसी नियमों को लागू करने वालों की सूची में शामिल हो रहे हैं. वियतनाम के उप प्रधानमंत्री ले मिन्ह खाई ने देश के वित्त मंत्रालय को डिजिटल असेट्स सेक्टर क्षेत्र के लिए रेगुलेटरी कानूनों का ड्राफ्ट तैयार करने का निर्देश दिया है.
CoinMarketCap के अनुसार, क्रिप्टो सेक्टर का मौजूदा मार्केट कैप 2.14 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 1,62,77,490 करोड़ रुपये) है.
मार्केट का हाल फीका, फिर भी 48 हजार डॉलर के मार्क के करीब चल रहा है Bitcoin
Binance और Coinbase जैसे एक्सचेंजों पर बिटकॉइन की कीमतें लगभग 0.11 प्रतिशत नुकसान के साथ 47,306 डॉलर (लगभग 35.80 लाख रुपये) के आसपास बनी हुई हैं.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
कुल मिलाकर क्रिप्टो प्राइस चार्ट लाल के मुकाबले हरे निशान पर ज्यादा दिखाई दे रहा है
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article