Bitcoin समेत सभी प्रमुख क्रिप्‍टोकरेंसी में गिरावट, जानें Crypto मार्केट का ताजा हाल

बीते सप्ताह से लगातार मामूली नुकसान ने बिटकॉइन की कीमत को 40,000 डॉलर यानी कि लगभग 30.5 लाख रुपये के निशान से नीचे वापस ला दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
छोटी गिरावट देखने के बाद ईथर की कीमत में भी गिरावट आई है।

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में सोमवार को गिरावट के साथ शुरुआत हुई है. बिटकॉइन ने मामूली नुकसान देखा है. 18 अप्रैल को, बिटकॉइन 41,895 डॉलर यानी कि करीब 32 लाख रुपये पर ट्रेड किया. खबर लिखे जाने तक भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर के मुताबिक, बिटकॉइन ने 3.38 प्रतिशत की गिरावट देखी. क्रिप्टो मार्केट में राज करने वाला कॉइन भी इंटरनेशनल एक्सचेंज पर गिरावट में है. बिटकॉइन की कीमत में लगभग 1.5 प्रतिशत की गिरावट आई है. ग्लोबल एक्सचेंज प्लेटफॉर्म पर बिटकॉइन की ट्रेडिंग कीमत वर्तमान में करीब 39,838 डॉलर यानी कि लगभग 30 लाख रुपये है.

बीते सप्ताह से लगातार मामूली नुकसान ने बिटकॉइन की कीमत को 40,000 डॉलर यानी कि लगभग 30.5 लाख रुपये के निशान से नीचे वापस ला दिया है.

मार्केट में उतार-चढ़ाव के कारण छोटी गिरावट देखने के बाद ईथर की कीमत में भी गिरावट आई है. गैजेट्स 360 के क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के मुताबिक, ईथर 0.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,147 डॉलर यानी कि लगभग 2.40 लाख रुपये पर ट्रेड कर रहा है. वहीं कुछ सप्ताह पहले ईथर की कीमत 3,500 डॉलर यानी कि लगभग 2.65 लाख रुपये के आसपास नजर आ रही थी.

अधिकतर लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी भी बिटकॉइन और ईथर के साथ गिरावट में शुरुआत की. इनमें Binance Coin, Ripple, Cardano, Terra, Avalanche और Polkadot शामिल हैं. Dogecoin और Shiba Inu की कीमतों में कोई उछाल नजर नहीं आया.

CoinDCX की रिसर्च टीम ने Gadgets 360 को मार्केट के उतार-चढ़ाव के बारे में बताते हुए कहा कि 'ऐसा लगता है कि टैक्स सीजन ने किसी भी जरूरी कीमत ग्रोथ को रोका है, क्योंकि इंवेस्टर अपने अन्य कार्यों के लिए एसेट्स और रिबैलेंस पोर्टफोलियो बेचते हैं.'

मगर यह देखने वाली बात यह है कि हफ्ते की धीमी शुरुआत के बावजूद कुछ क्रिप्टोकरेंसी ने लाभ कमाया. इनमें Tether, USD Coin, Solana और Binance USD शामिल हैं. अधिकतर फायदे वाले एल्टकॉइन स्टेबलकॉइन हैं जो कि अमेरिकी डॉलर में आंकी गई हैं. एक्सपर्ट्स को लगता है कि आने वाले दिनों में मार्केट की स्थिति में सुधार हो सकता है.

मार्च में कुल मिलाकर 2 ट्रिलियन डॉलर यानी कि लगभग 1,52,39,826 करोड़ रुपये के निशान को पार करने के बाद वर्तमान में क्रिप्टो बाजाार का कुल मार्केट कैप 1.80 ट्रिलियन डॉलर यानी कि लगभग 1,37,92,882 करोड़ रुपये है.
 

Featured Video Of The Day
IPL 2025 Match Today: पंजाब ने चेन्नई को 18 रनों से हराया! प्रियांश आर्य के शानदार शतक ने रचा इतिहास