Twitter ने डीसेंट्रलाइज्ड Bluesky के लिए बनाया कंटेंट मॉडरेशन का ढांचा

Bluesky पर कंटेंट मॉडरेशन के लिए स्पीच और रीच की दो अलग लेयर बनाई जाएगी। इसके लिए डिवेलपर्स ने तैयारी शुरू कर दी है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डीसेंट्रलाइज्ड सोशल मीडिया का लक्ष्य बड़ी टेक कंपनियों के ऐसे प्लेटफॉर्म्स पर कंट्रोल को समाप्त करना है

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने 'Bluesky' कहे जाने वाले एक डीसेंट्रलाइज्ड सोशल मीडिया प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है. Bluesky की टीम ने इसके लिए कोड्स जारी किए हैं. इस प्लेटफॉर्म पर कंटेंट को मॉडरेट करने की प्रतिबद्धता को भी दोहराया गया है. डीसेंट्रलाइज्ड सोशल मीडिया का लक्ष्य बड़ी टेक कंपनियों के ऐसे प्लेटफॉर्म्स पर कंट्रोल को समाप्त करना है. 

ये सोशल नेटवर्किंग ऐप्स ब्लॉकचेन पर बेस्ड होंगे और अलग से चलने वाले सर्वर्स पर ऑपरेट करेंगे. इससे निशाना बनाकर की जाने वाली सेंसरशिप को कम किया जा सकेगा. Bluesky पर कंटेंट मॉडरेशन के लिए स्पीच और रीच की दो अलग लेयर बनाई जाएगी. Bluesky के डिवेलपर्स ने ट्विटर पर बताया, "स्पीच लेयर एक वेबसाइट को पब्लिश करने जितनी न्यूट्रल हो सकती है. रीच लेयर यह तय करेगी कि नेटवर्क पर क्या बढ़ाकर बताया जाता है." डिवेलपर्स का कहना है कि वे Bluesky के डिवेलपमेंट के बारे में सार्वजनिक तौर पर जानकारी देंगे. इसमें लोगों की ओर से मिलने वाले फीडबैक का भी ध्यान रखा जाएगा. 

ट्विटर के पूर्व CEO जैक डोर्सी ने लगभग तीन वर्ष पहले Bluesky को शुरू किया था. इस प्रोजेक्ट की रफ्तार पिछले वर्ष बढ़ी थी. इसने शुरुआत  के बाद से ही कुछ क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स की विशेषताओं को शामिल करने की कोशिश की है. इनमें IPFS भी शामिल है. यह एक प्रोटोकॉल है, जो पीयर-टू-पीयर फाइल शेयरिंग की अनुमति देता है. 

टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क जल्द ही ट्विटर को खरीदने जा रहे हैं. मस्क ने ट्विटर को स्पैमर्स और बॉट्स से छुटकारा दिलाने के अपने वादे को पूरा करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में NBA की Dallas Mavericks टीम के मालिक Mark Cuban ने मस्क को Dogecoin के अपग्रेड के साथ इसे अधिक एफिशिएंट और सुरक्षित बनाने की सलाह दी है. इसके लिए लेयर-2 सॉल्यूशन का इस्तेमाल किया जा सकता है. अपग्रेड होने के बाद मस्क ट्विटर पर ट्वीट्स पोस्ट करने के लिए एक DOGE देने को कह सकते हैं. ट्वीट्स पोस्ट करने की कोई लिमिट नहीं होगी. इससे DOGE का एक बड़ा पूल बन जाएगा जिसका इस्तेमाल उन लोगों को रिवॉर्ड देने के लिए किया जाएगा जो ट्विटर पर स्पैम पोस्ट्स की रिपोर्ट देंगे. हालांकि, अगर पोस्ट स्पैम नहीं निकलती तो रिपोर्ट करने वाले व्यक्तियों को अपने DOGE गंवाने पड़ेंगे. 

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका