Bitcoin, Ether समेत अधिकतर पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी में तेजी

ग्लोबल एक्सचेंज पर बिटकॉइन की कीमत बीते 24 घंटों में 2.94 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 41,296 डॉलर यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 31.5 लाख रुपये पर है।

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अधिकतर एल्टकॉइन ने बुधवार को बेहतर प्रदर्शन किया।

क्रिप्टो मार्केट में लगातार उथल पुथल जारी है, बीते दिन दमदार बढ़त पाने वाली Shiba Inu अब गिरावट से जूझ रही है. अब लंबे समय बाद कीमत के मामले में बिटकॉइन बीते 24 घंटों में बढ़ा है. बुधवार तक 3.26 प्रतिशत की बढ़त दर्ज करते हुए ग्लोबल एक्सचेंज पर 41,000 डॉलर यानी कि लगभग 31 लाख रुपये पर रहा है. खबर लिखते समय बिटकॉइन की कीमत बीते 24 घंटों में 3.09 प्रतिशत बढ़ी और भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर करीब 32.78 लाख रुपये है.


बिटकॉइन में आई तेजी


ग्लोबल एक्सचेंज पर बिटकॉइन की कीमत बीते 24 घंटों में 2.94 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 41,296 डॉलर यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 31.5 लाख रुपये पर है. CoinGecko के डाटा के मुताबिक बिटक्वॉइन की कीमत में सप्ताह-दर-दिन 4.2 प्रतिशत की गिरावट आई है.
 

ईथर में दिखी ग्रोथ


खबर लिखते हुए कॉइनस्विच कुबेर पर ईथर की कीमत 3,251 डॉलर यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 2.5 लाख रुपये है, वहीं ग्लोबल एक्सचेंज पर इस क्रिप्टो की कीमत 3,119 डॉलर यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 2.4 लाख रुपये है. यह कॉइन बीते 24 घंटे में पिछले साल की तुलना में 2.25 प्रतिशत बढ़ गया है.

CoinGecko डाटा के अनुसार, बीते एक सप्ताह में क्रिप्टोकरेंसी की कीमत अभी भी 1.4 प्रतिशत नीचे है.

Gadgets 360 के क्रिप्टोकरेंसी कीमत ट्रैकर के मुताबिक, अधिकतर एल्टकॉइन ने बुधवार को बेहतर प्रदर्शन किया. बीते 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप में 2.31 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है. Avalanche, Litecoin, Polkadot और Terra बढ़त में चल रहे हैं, जिसमें Solana, Cardano, Binance Coin और Polygon सभी दिन में छोटे फायदों के साथ हैं.

इस बीच शीबा इनु (Shiba Inu) और डॉजक्वाइन (Dogecoin) के लिए आज का दिन ज्यादा खास नहीं रहा है और बीते 24 घंटों में कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. बीते 24 घंटों में 0.44 प्रतिशत की बढ़त के बाद डॉजक्वाइन की कीमत वर्तमान में 0.15 डॉलर यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 11 रुपये है. वहीं शीबा इनु की कीमत 0.00028 डॉलर यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 0.002 रुपये है जो कि बीते दिन के मुकाबले में 1.03 प्रतिशत कम है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
AAP नेता Durgesh Pathak के घर CBI की छापेमारी, विदेशी फंडिग मामले में हुआ एक्शन