क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में सोमवार को थोड़ी बेहतरी दिखाई दी है. 16 मई को दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) 2.88 फीसदी के मुनाफे के साथ शुरू हुई. इससे कॉइनस्विच कुबेर पर बिटकॉइन की कीमत 32,073 डॉलर (लगभग 25 लाख रुपये) तक पहुंच गई. इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर भी ऐसा ही देखने को मिला. बिनेंस पर BTC की वैल्यू में 2.82 फीसदी और कॉइनबेस पर 2.81 फीसदी की बढ़त देखी गई. BTC का ग्लोबल मूल्य वर्तमान में लगभग 30,404 डॉलर है.
वहीं, दुनिया की दूसरी सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी ईथर (Ether) भी बिटकॉइन की राह पर चलती हुई दिखाई दी. गैजेट्स 360 के क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर ने बताया कि 3.32 फीसदी तक की बढ़त हासिल करने के बाद भारत में ETH की कीमत 2,193 डॉलर (करीब 1.70 लाख रुपये) पर पहुंच गई है.
Binance Coin, Cardano, Solana, Polkadot और Avalanche ने भी मुनाफा दर्ज किया है. बीते कुछ वक्त से मुश्किल वक्त देख रहे स्टेबलकॉइंस भी वापस पटरी पर आना शुरू हो गए हैं. Tether, USD Coin और Binance USD उन सिक्कों में शामिल हैं, जिन्होंने इस हफ्ते एक बेहतर शुरुआत की है. मीम कॉइंस के रूप में चर्चित Dogecoin और Shiba Inu ने भी नुकसान को खत्म करते हुए मुनाफा दर्ज करना शुरू कर दिया है.
हालांकि कुछ क्रिप्टोकरेंसी अभी भी घाटे में देखी गई हैं. Terra (LUNA) इनमें प्रमुख है, जिसने सोमवार को भी बुरी शुरुआत की है. कभी मार्केट कैप के हिसाब से आठवीं सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी रही LUNA altcoin में 99 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. वर्तमान में LUNA की वैल्यू में 31.36 फीसदी की बड़ी गिरावट देखी जा रही है और इसका मूल्य 0.0013 डॉलर (लगभग 0.01 रुपये) तक पहुंच गया है.
टेरा का कुल मार्केट कैप पिछले हफ्ते 2.75 बिलियन डॉलर (लगभग 21,246 करोड़ रुपये) से नीचे गिर गया, जिसके बाद यह टॉप क्रिप्टोकरेंसी की लिस्ट में 34वें नंबर पर खिसक गई. जब यह अपने पीक पर थी, तब यह 25 बिलियन डॉलर (लगभग 1,93,150 करोड़ रुपये) के मार्केट कैप के साथ आठवीं सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी थी.
कुल मिलाकर मार्केट ने रिकवरी देखी है. CoinMarketCap के अनुसार, क्रिप्टो सेक्टर का मार्केट कैप 12 मई तक 1.17 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 91,01,968 करोड़ रुपये) था, जो पिछले कुछ दिनों में बढ़कर 1.30 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 10,133,150 करोड़ रुपये) हो गया है.
Cryptocurrency मार्केट ने पकड़ी रफ्तार पर Terra (LUNA) अब भी बदहाल
3.32 फीसदी तक की बढ़त हासिल करने के बाद भारत में ETH की कीमत 2,193 डॉलर (करीब 1.70 लाख रुपये) पर पहुंच गई है.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
Binance Coin, Cardano, Solana, Polkadot और Avalanche ने भी मुनाफा दर्ज किया है
Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resign Breaking News: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पद से दिया इस्तीफा
Topics mentioned in this article