Cryptocurrency Fraud : 124 मिलियन डॉलर की क्रिप्टो धोखाधड़ी, दो भाई-बहनों पर हुआ केस

जॉन बार्क्सडेल ने Ormeus Coin के माइनिंग असेट को लेकर इसके मूल्य और प्रॉफिट निकालने की क्षमता को लेकर झूठ बोला था. उसने ये भी झूठ बोला था कि इस कॉइन को जेनरेट करने के लिए 250 मिलियन डॉलर का माइनिंग ऑपरेश चल रहा है और इससे हर महीने 5 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू आ रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

अमेरिका में दो भाई-बहनों के खिलाफ क्रिप्टोकरेंसी में धोखाधड़ी के केस में केस दर्ज किया गया है. अथॉरिटीज़ ने एक क्रिप्टोकरेंसी एक्जीक्यूटिव के खिलाफ आपराधिक केस और उसके और उसकी बहन के खिलाफ सिविल चार्ज लगाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों भाई-बहनों पर Ormeus Coin नाम की डिजिटल कॉइन के जरिए रिटेल इन्वेस्टर्स को लाखों डॉलर्स की चपत लगाने का आरोप है. 

मैनहैटन कोर्ट में इस केस में आरोपपत्र दाखिल किए गए हैं. इनके मुताबिक, जॉन बार्क्सडेल ने Ormeus Coin के माइनिंग असेट को लेकर इसके मूल्य और प्रॉफिट निकालने की क्षमता को लेकर झूठ बोला था. उसने ये भी झूठ बोला था कि इस कॉइन को जेनरेट करने के लिए 250 मिलियन डॉलर का माइनिंग ऑपरेश चल रहा है और इससे हर महीने 5 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू आ रहा है. 

सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन ने बार्क्सडेल और उसकी बहन जॉनटीना बार्कस्डेल के खिलाफ अलग-अलग केस दाखिल किए हैं. उनपर इस डिजिटल कॉइन पर छलपूर्वक ऑफर देने के आरोप लगाए गए हैं. कमीशन ने कहा कि दोनों भाई-बहनों ने अपनी मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी Ormeus Global SA के जरिए 2017 से 20,000 निवेशकों को बेवकूफ बनाया और उनसे 124 मिलियन डॉलर कमाए. इन्होंने रोडशो और सोशल मीडिया के जरिए कॉइन को प्रमोट किया. 

जॉन बार्क्सडेल को गिरफ्तार कर लिया गया है, सिक्योरिटी फ्रॉड, वायर फ्रॉड और कॉन्सपिरेसी चार्ज के आरोप में उसे 65 साल की जेल की सजा हो सकती है.

Featured Video Of The Day
Israel के Tel Aviv पर हूती विद्रोहियों ने फिर किया हमला | Breaking News
Topics mentioned in this article