दुनिया भर के बाजार रूस-यूक्रेन युद्ध का दंश झेल रहा है. क्रिप्टोकरेंसी बाजार भी लगातार नीचे ही गिरता जा रहा है. सोमवार को या 7 मार्च, 2022 को बिटकॉइन में 2.20 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज CoinSwitch Kuber के मुताबिक, BTC सुबह में 39,398 डॉलर या लगभग 30 लाख के आसपास ट्रेडिंग कर रहा था. इंटर lakh). इंटरनेशनल क्रिप्टो एक्सचेंजेज़ पर बिटकॉइन में 2.12 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी और यह 37,784 डॉलर या लगभग 29 लाख रुपये के आसपास था. पिछले हफ्ते करेंसी की कीमत लगभग 45,000 डॉलर या 34.5 लाख के आसपास थी.
बिटकॉइन के बाद Ether जैसी और कई दूसरे क्रिप्टो कॉइन्स में बड़ी गिरावट आई. इथीरियम ब्लॉकचेन के नेटिव कॉइन ने 3.43 फीसदी की गिरावट दर्ज की. ईथर 2,700 डॉलर या लगभग 2.08 लाख से नीचे आ चुका है. Tether और USD Coin हरे निशान में चल रहे थे. Tether 0.33% या 0.29% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.
यूक्रेन पर रूस की चढ़ाई के बाद से ही बाजार गिरावट देख रहा है. वहीं, क्रिप्टोकरेंसी बाजार के खिलाफ चीन लगातार एक्शन ले रहा है. चीन पहले ही क्रिप्टो माइनिंग, ट्रेडिंग और फंडरेजिंग को प्रतिबंधित कर चुका है.