Crypto मार्केट में आया सुधार, Bitcoin, Ether समेत लगभग सभी टोकनों में बढ़त

गैजेट्स 360 क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार आज अधिकतर पॉपुलर टोकनों में हरा रंग छाया रहा

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर BTC $21,490 (लगभग 17 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रहा है

Crypto मार्केट में आज काफी सुधार देखने को मिला है. पिछले कुछ दिनों में उथल-पुथल झेलने के बाद क्रिप्टो मार्केट में आज लाल की बजाए हरा रंग ज्यादा छाया दिखाई दिया. बिटकॉइन की कीमत में भी आज सुधार देखने को मिला है. पिछले 24 घंटों में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में 1.23 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है और वर्तमान में यह भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर $21,490 (लगभग 17 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रहा है. ग्लोबल एक्सचेंज्स पर यह 21,500 डॉलर (लगभग 17 लाख रुपये) के करीब बना हुआ है. CoinMarketCap, Coinbase और Binance जैसे ग्लोबल एक्सचेंज्स पर बिटकॉइन $21,526 (लगभग 17 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रहा है. CoinGecko का डेटा बताता है कि बिटकॉइन की वैल्यू वीक टू डे परफॉर्मेंस में अभी भी पिछले हफ्ते से लगभग 10 प्रतिशत कमजोर है. 

Bitcoin को फॉलो करते हुए Ether की कीमत में आज एक बार फिर से बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. खबर लिखे जाने के समय पर भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर ईथर की कीमत $1,660 (लगभग 1.34 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रही थी. वहीं, ग्लोबल एक्सचेंज्स पर ईथर का प्राइस 1,671 (लगभग 1.4 लाख रुपये) पर बना हुआ था. पिछले 24 घंटों में इसकी कीमत में 1.06% के लगभग बढ़ोत्तरी हुई है. हालांकि, CoinGecko के डेटा के अनुसार वीक टू डे परफॉर्मेंस में यह 15% कमजोर बना हुआ है. 

गैजेट्स 360 क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार आज अधिकतर पॉपुलर टोकनों में हरा रंग छाया रहा. ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैपिटलाइजेशन में 1.41 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. Ripple, Cardano, Solana और Polkadot जैसे टोकनों में आज हल्की से मध्यम बढ़त देखने को मिली है. Bitcoin Cash और Tron उन टोकनों में शामिल थे जिनमें आज हल्का नुकसान देखने को मिला है. 

मीम क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो, दोनों ही पॉपुलर मीम टोकन शिबा इनु और डॉजकॉइन हरे रंग में दिखाई दिए. वर्तमान में डॉजकॉइन $0.07 (लगभग 5.62 रुपये) पर ट्रेड कर रहा है जो कि पिछले 24 घंटों में 3.08% प्रतिशत की बढ़त है. वहीं, शिबा इनु की कीमत $0.000012 (लगभग 0.001154 रुपये) पर है जो कि पिछले 24 घंटों में 8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी है.  

Featured Video Of The Day
Acharya Sri Pundrik Goswami से समझिए Shrimad Bhagwat का अनोखा श्लोक जिसमें नौ रसों का प्रकटीकरण