अमेरिकी इनवेस्टमेंट बैंक Cowen ने क्रिप्टो के लिए लॉन्च की अलग यूनिट

Cowen ने बताया कि बैंक नई डिविजन शुरू करने से पहले ही क्लाइंट्स की ओर से कई महीनों से क्रिप्टो ट्रेडिंग कर रहा है

अमेरिकी इनवेस्टमेंट बैंक Cowen ने क्रिप्टो के लिए लॉन्च की अलग यूनिट

Cowen Digital कही जाने वाली यह यूनिट इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए क्रिप्टोकरेंसी सर्विसेज देगी

खास बातें

  • नई डिविजन से क्लाइंट्स को क्रिप्टो इकोसिस्टम का सुरक्षित एक्सेस मिलेगा
  • क्रिप्टोकरेंसीज में रिटेल इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ी है
  • क्रिप्टो से जुड़ी फर्मों के कारोबार में भी तेजी आ रही है

क्रिप्टो सेगमेंट में बढ़ती दिलचस्पी का फायदा उठाने की बहुत सी फर्में तैयारी कर रही हैं. इसी कड़ी में अमेरिका के इनवेस्टमेंट बैंक Cowen ने एक क्रिप्टोकरेंसी और डिजिटल एसेट्स डिविजन बनाई है. Cowen Digital कही जाने वाली यह यूनिट इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग की पेशकश करेगी. इसके साथ ही अन्य फर्मों के साथ पार्टनरशिप के जरिए कस्टडी सॉल्यूशंस भी दिए जाएंगे. 

इस बारे में घोषणा करते हुए Cowen ने बताया कि बैंक नई डिविजन शुरू करने से पहले ही क्लाइंट्स की ओर से कई महीनों से क्रिप्टो ट्रेडिंग कर रहा है. बैंक ने कहा कि नई डिविजन से इंस्टीट्यूशनल क्लाइंट्स को डिजिटल एसेट इकोसिस्टम का सुरक्षित एक्सेस मिलेगा. इस यूनिट की सर्विसेज में डेरिवेटिव्स एंड फ्यूचर्स, फाइनेंसिंग सॉल्यूशंस के साथ ही NFT और डीसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (DeFi) को भी शामिल किया जा सकता है. Cowen के CEO Jeffrey M. Solomon ने एक स्टेटमेंट में बताया, "Cowen Digital के जरिए हमारे क्लाइंट्स को इंस्टीट्यूशनल क्वालिटी के साथ क्रिप्टो और डिजिटल एसेट मार्केट का एक्सेस मिलेगा." 

पिछले वर्ष के अंत में Cowen के एसेट अंडर मैनेजमेंट में लगभग 15.8 अरब डॉलर (लगभग 1,20,380 करोड़ रुपये) थे. Cowen के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर और इक्विटी डेरिवेटिव्स के हेड के तौर पर काम कर चुके Drew Forman नई यूनिट की अगुवाई करेंगे. बहुत सी अमेरिकी कंपनियां Bitcoin और Ether जैसे डिजिटल एसेट्स के तेजी से बढ़ते मार्केट का फायदा उठाने के लिए इस सेगमेंट में सर्विसेज शुरू कर रही हैं. हाल के वर्षों में रिटेल इनवेस्टर्स की क्रिप्टोकरेंसीज में दिलचस्पी बढ़ने के साथ इस सेगमेंट से जुड़ी फर्मों के कारोबार में भी तेजी आई है. 

रेगुलेटर्स को आशंका है कि क्रिप्टो एसेट्स की लोकप्रियता बढ़ने से फाइनेंशियल सिस्टम के लिए रिस्क हो सकता है. क्रिप्टोकरंसीज की वैल्यू पिछले वर्ष बढ़कर 3 लाख करोड़ डॉलर (लगभग 2,29,39,400 करोड़ रुपये) को पार कर गई थी. शिकागो यूनिवर्सिटी की रिसर्च में बताया गया है कि पिछले वर्ष अमेरिका के लगभग 14 प्रतिशत लोगों ने डिजिटल एसेट्स में इनवेस्टमेंट किया था. क्रिप्टो से जुड़ी कुछ फर्मों ने सेलेब्रिटीज और एथलीट्स की मौजूदगी वाले मार्केटिंग कैम्पेन के जरिए इस सेगमेंट के बारे में जानकारी बढ़ाने की कोशिश की है. अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने डिजिटल एसेट्स को लेकर एग्जिक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए हैं. इसमें क्रिप्टो की निगरानी के लिए एक रेगुलेटरी अथॉरिटी बनाना शामिल है. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com