बिटकॉइन एक दिन 1 लाख डॉलर के स्तर को जरूर छू लेगा- Mike McGlone

फेडरेल रिजर्व बैंक ऑफ न्यू यॉर्क की ओर से हाल ही में किए गए एक सर्वे में पाया गया है कि अमेरिका में इनफ्लेशन इसके अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर बिटकॉइन 18,35,184 रुपये पर ट्रेड कर रहा है

Bitcoin की कीमत को लेकर मार्केट के कुछ जानकार अभी भी बड़ी भविष्यवाणी कर रहे हैं. एक्सपर्ट्स का अभी भी यही कहना है कि बिटकॉइन का प्राइस एक दिन 1 लाख डॉलर को छू लेगा. Bloomberg में सीनियर कमोडिटी स्ट्रेटजिस्ट माइक मैक्ग्लोन अपने उस पर बयान पर अभी भी कायम हैं, जिसमें उन्होंने बिटकॉइन के 1 लाख डॉलर के पार जाने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि 2022 की दूसरी छमाही में तेल की कीमतें और नीचे आना शुरू हो जाएंगीं. कच्चे तेल की कीमत में कमी आना ग्लोबल अपस्फीति या डिफ्लेशन का संकेत है, जिसका मतलब है कि अमेरिकी फेडरेल रिजर्व ब्याज दरों में और अधिक बढ़ोत्तरी नहीं करेगा. 

फेडरेल रिजर्व बैंक ऑफ न्यू यॉर्क की ओर से हाल ही में किए गए एक सर्वे में पाया गया है कि अमेरिका में इनफ्लेशन इसके अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है. McGlone ने कहा है कि गोल्ड फिर से 2 हजार डॉलर के स्तर पर पहुंच जाएगा और बिटकॉइन गोल्ड के हाई बीटा वर्जन की तरह काम करेगा. इससे पहले McGlone ने कहा था कि बिटकॉइन 2021 के अंत तक 1 लाख डॉलर के करीब पहुंच जाएगा. 

हालांकि, McGlone की बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin Price) के 1 लाख डॉलर के पार जाने की भविष्यवाणी बुरी तरह से विफल रही. 1 लाख डॉलर के करीब जाना तो दूर, बिटकॉइन इस साल की शुरुआत से ही नीचे गिरना शुरू हो गया था. जून तक आते-आते बिटकॉइन की कीमत 17,600 डॉलर तक आ लुढ़की थी. बावजूद, इसके McGlone ने अपने अनुमान पर विश्वास बनाए रखा और उनका अब भी यही कहना है कि बिटकॉइन 1 लाख डॉलर के स्तर को छू लेगा, हालांकि साथ में उन्होंने ये भी कहा है कि यह बहुत जल्द होने वाला नहीं है. इसमें काफी समय लग सकता है. 


बिटकॉइन की आज की कीमत (Bitcoin Price Today) की बात करें तो दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ने आज ट्रेड ओपनिंग बढ़त के साथ की है. खबर लिखे जाने के समय तक भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर बिटकॉइन 18,35,184 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. ग्लोबल लेवल पर बिटकॉइन की कीमत अभी 24 हजार डॉलर से नीचे चल रही है. CoinmarketCap के आंकड़ों के अनुसार 9 अगस्त को बिटकॉइन ग्लोबल लेवल पर $23,162.74 पर ट्रेड कर रहा है. इसकी कीमत में पिछले 24 घंटों में 0.39 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. 

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: Ghazipur Border पर रोका गया Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi का काफिला