Bitcoin ने दिखाई मजबूती लेकिन Ether में गिरावट, जानें क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट का हाल

ईथर का मूल्य ग्‍लोबल एक्सचेंजों पर 1,982 डॉलर (लगभग 1.5 लाख रुपये) है. वहां यह क्रिप्‍टोकरेंसी पिछले 24 घंटे में 0.24 प्रतिशत गिर गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिटकॉइन के पॉजिट‍िव मोमेंटम ने altcoins को बहुत ज्‍यादा प्रभावित नहीं किया है.

बिटकॉइन (Bitcoin) ने पिछले एक सप्‍ताह से अपनी कीमतों में तेजी नहीं दिखाई है, लेकिन पिछले 24 घंटों में उसमें  बढ़ोतरी दिखाई दी है. इससे BTC के दाम 30,000 डॉलर (लगभग 23.5 लाख रुपये) के मार्क पर पहुंच गए. मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में बीते दिन थोड़ी गिरावट देखी गई, लेकिन यह उस लेवल से बेहतर थी जो हमने पिछले सप्‍ताह देखा था. बात करें कीमतों की, तो ग्‍लोबल एक्सचेंजों पर इसकी कीमत 30,100 डॉलर (लगभग 23.5 लाख रुपये) के आसपास बनी हुई है. वहीं, इंडियन एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर बिटकॉइन पिछले 24 घंटों में 1.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 31,680 डॉलर (लगभग 24.5 लाख रुपये) पर कारोबार कर रही है. 

CoinMarketCap, Coinbase और Binance जैसे ग्‍लोबल एक्सचेंजों पर बिटकॉइन की कीमत 30,096 डॉलर (लगभग 23.5 लाख रुपये) है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 2.35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. CoinGecko के आंकड़ों के अनुसार, BTC का मूल्य अभी भी अपने पिछले हफ्ते के पॉइंट से नीचे है. 

भले ही बिटकॉइन ने क्रिप्‍टाे मार्केट को थामने की कोशिश की हो, लेकिन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी ईथर (Ether) के लिए बहुत कुछ नहीं बदला है. खबर लिखे जाने तक कॉइनस्विच कुबेर पर ईथर का मूल्य 2,091 डॉलर (लगभग 1.6 लाख रुपये) है और ग्‍लोबल एक्सचेंजों पर इसकी कीमत 1,982 डॉलर (लगभग 1.5 लाख रुपये) है. वहां यह क्रिप्‍टोकरेंसी पिछले 24 घंटे में 0.24 प्रतिशत गिर गई है. हालांकि CoinGecko डेटा से पता चलता है कि एक सप्ताह पहले की कीमतों के मुकाबले इसकी वैल्‍यू अभी भी 5.3% अधिक है. 

गैजेट्स 360 के क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर से पता चलता है कि बिटकॉइन के पॉजिट‍िव मोमेंटम ने altcoins को बहुत ज्‍यादा प्रभावित नहीं किया है, लेकिन ग्‍लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप एक दिन में 0.9 प्रतिशत बढ़ गया है. BNB, Polkadot, TRON, Polygon और Chainlink को छोड़कर लगभग हर दूसरे altcoin को गिरावट का सामना करना पड़ा है.

मीमकॉइंस के रूप में चर्चित Shiba Inu और Dogecoin ने भी मामूली गिरावट देखी. पिछले 24 घंटों में 2.14 फीसदी की गिरावट के बाद डॉजकॉइन का मूल्य 0.09 डॉलर है, जबकि शिबा इनु का मूल्य 0.000012 डॉलर (लगभग 0.000953 रुपये) है, जो पिछले दिन की तुलना में 2.56 प्रतिशत कम है.
 

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE