Bitcoin की कीमत पहुंची 17 लाख के पार, अन्य पॉपुलर टोकनों में भी इजाफा

बिटकॉइन में थोड़ा सुधार हुआ तो उसका असर ईथर पर भी दिखा

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भारत में बिटकॉइन की वैल्यू आज 18.3 लाख रुपये के लगभग रही जो कि 4.54% की बढ़त है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Shiba Inu और Dogecoin में आज बड़ी बढ़त देखने को मिली है
वर्तमान में डॉजकॉइन की कीमत $0.06 (लगभग 5 रुपये) पर है
शिबा इनु की कीमत $0.0000089 (लगभग 0.000694 रुपये) पर है

गुरूवार का दिन क्रिप्टो मार्केट के लिए राहत लेकर आया. लेकिन Crypto निवेशकों की सांसें बुधवार को एक बार फिर से तेज हो गईं थी जब अमेरिकी फेडरेल रिजर्व ने ब्याज दरों को 0.75 प्रतिशत से बढ़ा दिया. ब्याज दर के बढ़ाए जाने के असर के रूप में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की कीमत और नीचे लुढ़क गई और बिटकॉइन $20,000 (लगभग 15.5 लाख रुपये) पर पहुंच गया. उसके कुछ समय बाद इसमें हल्का सुधार हुआ और यह $22,200 (लगभग 17.25 लाख रुपये) पर वापस आ गया जो कि पिछले 24 घंटों में इसका ग्लोबल प्राइस रहा. वहीं, भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर बिटकॉइन की वैल्यू आज $23,598 (लगभग 18.3 लाख रुपये) रही जो कि पिछले 24 घंटों में 4.54% की बढ़त है. 

CoinMarketCap, Coinbase और Binance जैसे ग्लोबल एक्सचेंज्स पर बिटकॉइन की कीमत $22,221 (लगभग 17.3 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रही है. CoinGecko के आंकड़ों के अनुसार बिटकॉइन की कीमत वर्तमान में वीक-टू-डे परफार्मेंस में 27 प्रतिशत कम है. 

बिटकॉइन में थोड़ा सुधार हुआ तो उसका असर ईथर पर भी दिखा. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी के लिए यह हफ्ता अब तक मुश्किलों भरा रहा है और इसकी कीमत $1,100 (लगभग 85,000 रुपये) तक पहुंच गई. लेकिन आज इसमें कुछ सुधार देखा गया है. खबर लिखे जाने के समय तक भारतीय एक्सचेंज कॉइन स्विच कुबेर पर ईथर की कीमत $1,276 (लगभग 99,000 रुपये) पर थी. ग्लोबल एक्सचेंज्स की बात करें तो यह $1,201 (लगभग 93,300 रुपये) पर ट्रेड कर रहा है. पिछले 24 घंटों में इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में 4.93 प्रतिशत का सुधार हुआ है. बढ़त हासिल करने के बाद भी यह पिछले हफ्ते से तुलना में अपनी वीक टू डे परफॉर्मेंस में 34 प्रतिशत नीचे है. 

गैजेट्स 360 क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर बताता है कि आज अधिकतर पॉपुलर ऑल्टकॉइन्स में बढ़त देखी गई है और ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले 24 घंटों में 4.65 प्रतिशत बढ़ गया. BNB, Polkadot, Avalanche, Solana, Uniswap और Chainlink जैसे ऑल्टकॉइन्स में बढ़त दर्ज की गई है. Monero इनमें ऐसा रहा, जिसमें गिरावट आई है. 

मीम क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो Shiba Inu और Dogecoin में आज बड़ी बढ़त देखने को मिली है. वर्तमान में डॉजकॉइन की कीमत $0.06 (लगभग 5 रुपये) पर है जो पिछले 24 घंटों में 13 प्रतिशत की बढत है. शिबा इनु में भी आज अच्छी खासी बढत देखने को मिली है. गुरूवार को इस दूसरी सबसे बड़ी मीम क्रिप्टोकरेंसी की कीमत $0.0000089 (लगभग 0.000694 रुपये) पर चल रही थी जो कि पिछले 24 घंटों में 5.79 प्रतिशत की बढ़त है.  

Featured Video Of The Day
Mumbai BEST Bus Fare Hike: BEST बस में रोज़ सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर!