Bitcoin की कीमत फ‍िर 22 हजार डॉलर से कम, जानें कैसा प्रदर्शन कर रहींं बाकी क्रिप्‍टोकरेंसी

CoinMarketCap, Coinbase और Binance जैसे ग्‍लोबल एक्सचेंजों पर बिटकॉइन की कीमत 21,785 डॉलर (लगभग 17.43 लाख रुपये) है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कॉसमॉस, सोलाना, TRON, स्टेलर, एवलांच, कार्डानो और चैनलिंक जैसी क्रिप्‍टोकरेंसी लाल रंग में दिखाई दे रही हैं.

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट एक बार फिर बिकवाली के दबाव में आ गया है. BTC ने वीकेंड में बिकवाली के दबाव के संकेत दिखाए हैं. बिटकॉइन (Bitcoin) के मूल्य में पिछले 24 घंटों में 2.56 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. ग्‍लोबल एक्सचेंजों में इसकी कीमत 21,800 डॉलर (लगभग 17.44 लाख रुपये) के करीब है, जबकि इंडियन एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर बिटकॉइन का मूल्य 23,316 डॉलर (लगभग 18.65 लाख रुपये) है, जो पिछले 24 घंटों में 0.6 फीसदी कम हुआ है. CoinMarketCap, Coinbase और Binance जैसे ग्‍लोबल एक्सचेंजों पर बिटकॉइन की कीमत 21,785 डॉलर (लगभग 17.43 लाख रुपये) है, जबकि CoinGecko के डेटा से पता चलता है कि BTC का मूल्य वर्तमान में वीक-टु-डे 4.8 फीसदी बढ़ गया है.

इस बीच, ईथर (Ether) ने रविवार तक अपना मुनाफा जारी रखा, हालांकि सोमवार को इसकी बेहतर शुरुआत नहीं हुई. खबर लिखे जाने तक कॉइनस्विच कुबेर पर ईथर का मूल्य 1,622 डॉलर (लगभग 1.30 लाख रुपये) है, जबकि ग्‍लोबल एक्सचेंजों पर इसकी कीमत 1,515 डॉलर (लगभग 1.21 लाख रुपये) है और बीते 24 घंटों में यह क्रिप्टोकरेंसी 2.64 फीसदी से ज्‍यादा फ‍िसल गई है. 

गैजेट्स 360 का क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर भी ज्‍यादातर ऑल्‍टकॉइंस में भी गिरावट के हालात दिखाता है. वहीं, ग्‍लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप में सोमवार की शुरुआत में 2.42 फीसदी की गिरावट देखी गई है. 

कॉसमॉस, सोलाना, TRON, स्टेलर, एवलांच, कार्डानो और चैनलिंक जैसी क्रिप्‍टोकरेंसी लाल रंग में दिखाई दे रही हैं. बीएनबी, पॉलीगॉन और यूनिस्वैप कुछेक क्रिप्‍टोकरेंसीज हैं, जिन्‍होंने बीते 24 घंटों में मुनाफा दर्ज किया है. 

मीम कॉइंस के रूप में पॉपुलर Shiba Inu और Dogecoin ने भी नुकसान दर्ज किया है. पिछले 24 घंटों में लगभग 3.20 फीसदी की गिरावट के बाद डॉजकॉइन का मूल्य वर्तमान में 0.06 डॉलर (लगभग 5.54) है, जबकि शीबा इनु का कीमत 0.000012 डॉलर (लगभग 0.000968 रुपये) है. यह पिछले दिन की तुलना में 1.63 फीसदी कम है.

क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट फर्म मुड्रेक्स के को-फाउंडर एडुल पटेल ने गैजेट्स 360 से बात करते हुए कहा कि पिछले सप्ताह 23,000 डॉलर (लगभग 18.4 लाख रुपये) के स्तर को छूने के बाद रविवार को बिटकॉइन 22,000 डॉलर (लगभग 17.6 लाख रुपये) के स्तर पर गिर गया. टेस्ला द्वारा अपनी BTC होल्डिंग्स का 75 प्रतिशत हिस्‍सा बेचने की घोषणा के बावजूद बीटीसी ने पिछले सप्ताह में लगभग 6 फीसदी की वृद्धि के साथ बिकवाली के दबाव को बनाए रखा है. 

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की