क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में 15 से 19 अगस्त के बीच बिटकॉइन की कीमत में 16.5 प्रतिशत का सुधार दर्ज हुआ. निवेशकों को उम्मीद थी कि अब बिटकॉइन रफ्तार पकड़ेगा लेकिन स्थिति में बहुत अधिक सुधार नहीं होता दिख रहा है. फिर भी, BTC के प्राइस में हल्का इजाफा उम्मीद बनाए हुए है. पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन की कीमत में 2.09% की बढ़त हुई है. ग्लोबल एक्सचेंज्स पर यह 21,500 डॉलर (लगभग 17.7 लाख रुपये) के करीब बना हुआ है. वहीं भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर बिटकॉइन $21,385 (लगभग 17.08 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रहा है जो कि पिछले 24 घंटों में 0.45% की बढ़त है.
CoinMarketCap, Coinbase और Binance जैसे ग्लोबल एक्सचेंज्स पर बिटकॉइन $21,429 (लगभग 17.11 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रहा है. CoinGecko का डेटा बताता है कि बिटकॉइन की वैल्यू वीक टू डे परफॉर्मेंस में 10.6% से नीचे आ गई है.
Ether की बात करें तो, इसकी परफॉर्मेंस में काफी सुधार हुआ है. खबर लिखे जाने के समय पर भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर ईथर की कीमत $1,633 (लगभग 1.3 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रही थी. वहीं, ग्लोबल एक्सचेंज्स पर ईथर का प्राइस $1,634 (लगभग 1.3 लाख रुपये) पर बना हुआ था. पिछले 24 घंटों में इसकी कीमत में 4% के लगभग बढ़ोत्तरी हुई है. हालांकि, CoinGecko के डेटा के अनुसार वीक टू डे परफॉर्मेंस में यह 17% कमजोर हुआ है.
गैजेट्स 360 क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर बताता है कि आज अधिकतर ऑल्टकॉइन्स में हरा रंग छाया दिखाई दिया. पॉपुलर टोकनों की कीमतें हल्के मुनाफे में हैं. ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैपिटलाइजेशन में 1.91 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. Polygon, Polkadot, Uniswap, Cosmos, Solana, Monero, Cardano, Cosmos, Avalanche, और BNB जैसे पॉपुलर टोकन पिछले 24 घंटों में बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
मीम क्रिप्टो टोकनों में टॉप के दो टोकन, शिबा इनु और डॉजकॉइन में भी आज बढ़त हुई है. वर्तमान में डॉजकॉइन $0.06 (लगभग 5.40 रुपये) पर ट्रेड कर रहा है जो कि पिछले 24 घंटों में 0.33 प्रतिशत की बढ़त है. वहीं, शिबा इनु की कीमत $0.000013 (लगभग 0.00105 रुपये) पर है जो कि पिछले 24 घंटों में 1.34 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी है.
Bitcoin की कीमत 21,500 डॉलर के पार, Ether समेत अन्य में भी बढ़त
पिछले 24 घंटों में Ether की कीमत में 4% के लगभग बढ़ोत्तरी हुई है
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर बिटकॉइन $21,385 (लगभग 17.08 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रहा है
Featured Video Of The Day
Pakistan की 'नफरत' वाली साजिश का Asaduddin Owaisi ने किया पर्दाफाश! | India Pak Tension
Topics mentioned in this article