बिटकॉइन ने किया 30 हजार डॉलर का आंकड़ा पार करके निवेशकों के लिए एक बार फिर से उम्मीद जगानी शुरू की है. पिछले कुछ दिनों से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी $30,000 (लगभग 23.5 लाख रुपये) के साइकोलॉजिकल बैरियर से नीचे ट्रेड कर रही थी. लेकिन आज इसने इसे पार कर लिया है और बिटकॉइन $30,100 (लगभग 23.5 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रहा है. भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर बिटकॉइन की कीमत $31,645 (लगभग 24.5 रुपये) पर चल रही है जो कि पिछले 24 घंटों में 2.81 प्रतिशत की बढोत्तरी है. CoinMarketCap, Coinbase और Binance जैसे ग्लोबल एक्सचेंज्स पर बिटकॉइन $30,103 (लगभग 23.5 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रहा है. पिछले 24 घंटों में यह इसके ग्लोबल प्राइस में 2.46 प्रतिशत की बढ़त है. CoinGecko के डेटा के अनुसार, वीक-टू-डे वैल्यू में यह 3.6 प्रतिशत नीचे है.
Ether ने भी सोमवार की अच्छी शुरुआत की और कॉइनस्विच कुबेर पर इसकी ओपनिंग बढ़त के साथ हुई. ईथर की भारत में कीमत $2,129 (लगभग 1.65 लाख रुपये) है. वहीं, ग्लोबल एक्सचेंज्स पर इसकी कीमत $2,027 (लगभग 1.5 लाख रुपये) है जो कि पिछले 24 घंटों में 2.76 प्रतिशत की बढोत्तरी है. CoinGecko डेटा के अनुसार वीक-टू-डे परफॉर्मेंस में यह 5.3 प्रतिशत पीछे है.
गैजेट्स 360 क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर बताता है कि बिटकॉइन में आई बढ़त ने दूसरे ऑल्टकॉइन्स पर भी अच्छा असर डाला है. ग्लोबल क्रिप्टोमार्केट का कैपिटलाइजेशन 2.7 प्रतिशत बढ़ा है. Cardano, TRON, Avalanche, Polygon, Solana, Litecoin आदि में बीते 24 घंटों में बढ़ोत्तरी हुई है.
Shiba Inu और Dogecoin की कीमत भी पिछले दिन की अपेक्षा आज बढ़ी है. डॉजकॉइन 1.61 प्रतिशत की बढ़त के बाद $0.09 (लगभग 7 रुपये) पर ट्रेड कर रहा है. जबकि Shiba Inu में 1.89 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह $0.000013 (लगभग 0.000972 रुपये) पर ट्रेड कर रहा है.
G7 की ओर से ताजा बयान में कहा गया है कि दुनिया की सात बड़ी विकसित अर्थव्यवस्थाएं क्रिप्टो रेगुलेशन को गति देना चाहती हैं. हाल में चल रही मार्केट मंदी के बावजूद क्रिप्टो रेगुलेशन इसके एडॉप्शन और लोगों में विश्वास बढ़ने का कारण बनेगा. इससे अधिक निवेशक इसमें हाथ आजमाएंगे. हाल ही में पुर्तगाल में भी क्रिप्टोकरेंसी को रेगुलेट करने संबंधित कानूनों को दुरुस्त करने की बात कही गई है. पुर्तगाल में अभी तक क्रिप्टो ट्रेडिंग पर कोई टैक्स नहीं लिया जाता है, लेकिन अब सरकार इसे टैक्स के दायरे में लाने की तैयारी कर रही है.
बिटकॉइन ने किया 30 हजार डॉलर का आंकड़ा पार, Ether समेत अन्य टोकनों में भी बढ़त
गैजेट्स 360 क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर बताता है कि बिटकॉइन में आई बढ़त ने दूसरे ऑल्टकॉइन्स पर भी अच्छा असर डाला है
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
ग्लोबल क्रिप्टोमार्केट का कैपिटलाइजेशन 2.7 प्रतिशत बढ़ा है
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal Encounter: Sukma में जवानों से मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर
Topics mentioned in this article