क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) मार्केट में गुरुवार को बड़ी गिरावट देखी गई थी, जिसके चलते बिटकॉइन (Bitcoin) और ईथर (Ether) से लेकर सभी प्रमुख ऑल्टकॉइंस को नुकसान झेलना पड़ा था. बिटकॉइन की वैल्यू नेशनल और इंटरनेशनल मार्केट में 30 हजार डॉलर से भी नीचे चली गई थी. बहरहाल, शुक्रवार को यह क्रम टूटता हुआ नजर आ रहा है और ज्यादा क्रिप्टोकरेंसीज ने मुनाफे के साथ शुरुआत करते हुए क्रिप्टो प्राइस चार्ट को हरा बना दिया है. इंडियन मार्केट्स में जहां बिटकॉइन की कीमत 25 लाख रुपये पर पहुंचने के करीब है, वहीं ग्लोबल मार्केट्स में भी यह कॉइन 30451 डॉलर पर ट्रेड कर रही है.
गैजेट्स 360 का क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर बता रहा है कि दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की वैल्यू अभी 24,98,609 रुपये पर बनी हुई है. पिछले 24 घंटों में इसमें 1.47 फीसदी की तेजी आई है. बिटकॉइन की तर्ज पर ही आमतौर पर ईथर भी ग्रोथ करती नजर आती है, लेकिन शुक्रवार को ऐसा नहीं दिख रहा. दुनिया की दूसरी सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी ईथर (ETH) ने मामूली नुकसान के साथ शुरुआत की है. यह 1,49,471 रुपये पर ट्रेड कर रही है, जिसमें बीते 24 घंटों में 0.43 फीसदी की गिरावट आई है.
ग्लोबल एक्सचेंजों की बात करें, तो बिटकॉइन की वैल्यू लगभग 30451 डॉलर है, जो पिछले 24 घंटों में 2.46 फीसदी बढ़ गई है. ईथर ने भी बढ़त देखी है और यह 1819 डॉलर पर ट्रेड कर रही है व पिछले 24 घंटों में 0.62 फीसदी बढ़ गई है.
Binance Coin, Cardano, Ripple, Solana, Avalanche, Polygon जैसी ऑल्टकॉइंस भी बढ़त बनाती हुई दिख रही हैं. मीम कॉइंस के तौर पर चर्चित शीबा इनु और डॉजकॉइन भी तेजी दिखा रही हैं. शीबा इनु 0.000912 रुपये पर ट्रेड कर रही है, जबकि डॉजकॉइन की वैल्यू 6.79 रुपये पर है.
हालांकि आज भी कुछ क्रिप्टोकरेंसी घाटे में हैं. इनमें Tether, USD coin, Binance USD शामिल हैं. दूसरी ओर, ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 2.01 फीसदी बढ़कर 1.26 ट्रिलियन डॉलर हो गया है. पिछले 24 घंटों में ओवरऑल क्रिप्टो मार्केट का वॉल्यूम 28.45 प्रतिशत घटकर 69.74 बिलियन हो गया है.
गुरुवार को बिटकॉइन की कीमतों में 6.9 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली थी और यह 30 हजार डॉलर के मार्क से नीचे 29,555 डॉलर (22 लाख 92 हजार रुपये) पर आ गई थी. ऐसा ही हाल दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर (ETH) का भी हुआ था. एक समय तो यह 7.52 फीसदी तक गिर गई और दाम 1,794 डॉलर पर आ गए थे. 28 मार्च को बिटकॉइन की वैल्यू 48,234 डॉलर पर थी. इस हिसाब से यह क्रिप्टोकरेंसी 38 फीसदी तक नीचे जा चुकी है.
Bitcoin ने फिर दिखाई तेजी, Ether में गिरावट, जानें क्रिप्टोकरेंसी मार्केट का ताजा हाल
बिटकॉइन की तर्ज पर ही आमतौर पर ईथर भी ग्रोथ करती नजर आती है, लेकिन शुक्रवार को ऐसा नहीं दिख रहा.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
ग्लोबल एक्सचेंजों की बात करें, तो बिटकॉइन के वैल्यू लगभग 30451 डॉलर है, जो पिछले 24 घंटों में 2.46 फीसदी बढ़ गई है।
Featured Video Of The Day
Top National News: Pahalgam Terror Attack | PM Modi | Bihar Elections | Terrorists | Sahara Group
Topics mentioned in this article