सात महीनों में 6 अरब डॉलर मूल्‍य की 20 लाख Ether Cryptocurrency नष्‍ट, यह है वजह

ईथीरियम नेटवर्क पर सबसे बड़ा ऑन-चेन गैस बर्नर OpenSea है, जो एक प्रमुख NFT मार्केटप्‍लेस है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इसका मतलब है कि लगभग 6 अरब डॉलर की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी को सर्कुलेशन से हटा दिया गया है

दुनिया की दूसरी सबसे मूल्‍यवान क्रिप्‍टोकरेंसी ‘ईथीरियम' (Ethereum) ने पिछले साल लागू किए गए एक अपग्रेड के बाद ऑफ‍िशियली 20 लाख से ज्‍यादा ETH को नष्‍ट कर दिया है. ईथीरियम नेटवर्क को पिछले साल अगस्‍त में लंदन हार्ड फोर्क के जरिए अपग्रेड किया गया था, जिसने पैकेज्ड ईथीरियम इम्प्रूवमेंट प्रपोजल (EIP) 1559 को लागू किया था. तब से EIP-1559 अपग्रेड ने ट्रांजैक्‍शन के दौरान 20 लाख से अधिक ETH को नष्‍ट किया है. ईथीरियम नेटवर्क पर सबसे बड़ा ऑन-चेन गैस बर्नर OpenSea है, जो एक प्रमुख NFT मार्केटप्‍लेस है. इसके बाद  ETH transfers, Uniswap, StrongBlock, Tether आदि आते हैं.

Watch the Burn के ताजा आंकड़ों के अनुसार ईथीरियम नेटवर्क ने 20 लाख से ज्‍यादा ETH को नष्ट कर दिया है. इसका मतलब है कि लगभग 6 अरब डॉलर की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी को सर्कुलेशन से हटा दिया गया है. 

cryptopotato की रिपोर्ट में कहा गया है कि ईथीरियम इम्प्रूवमेंट प्रपोजल (EIP) 1559 दूसरे सबसे बड़े ब्लॉकचेन पर सबसे पॉपुलर अपग्रेड में से एक है. इसके बाद से पिछले सात महीनों में ईथीरियम से एक महत्वपूर्ण हिस्सा हटा दिया गया है. EIP-1559 अपग्रेड ने नेटवर्क पर ट्रांजैक्‍शन फीस को अलग-अलग कर दिया. यह पहले माइनर्स को बेस फीस और टिप्‍स के तौर दी जाती थी. अब इसमें से बेस फीस नष्‍ट हो जाती है और टिप क्रिप्‍टो माइनर्स को मिल जाती है.   

पिछले साल 5 अगस्त को EIP 1559 अपग्रेड के बाद से कम्‍युनिटी यह भी ऑब्‍जर्व कर रही है कि रोजाना कितने ईथर जलाए जा रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि हर मिनट 3.57 ईथर को नष्‍ट किया जा रहा है. EIP-1559 अपग्रेड से  बेस फीस के लिए एल्गोरिदम बदल जाता है और यह बेस फीस को नष्‍ट कर देता है. 

क्‍योंकि नेटवर्क ने EIP 1559 अपग्रेड के जरिए 20 लाख से अधिक ETH को नष्‍ट किया है, इनकी वैल्‍यू 6.9 अरब डॉलर है. ईथीरियम नेटवर्क पर सबसे बड़ा ऑन-चेन गैस बर्नर OpenSea है. इस प्रमुख NFT मार्केट ने 14,635,232 ETH ट्रांसफर करने में लगभग 229,916 ईथर को नष्‍ट कर दिया, जिनका मूल्‍य लगभग 79 करोड़ 4 लाख 99 हजार 348 डॉलर था. इसके बाद  ETH transfers, Uniswap, StrongBlock, Tether आदि ने भी बड़ी संख्‍या में ईथीरियम को नष्‍ट किया है.

Featured Video Of The Day
New Delhi Terror Alert: Delhi और Punjab Pakistan खुफिया एजेंसी और Bangladesh आतंकियों के निशाने पर