Shiba Inu के बर्न रेट में एक बार फिर से इजाफा हुआ है. SHIB टीम लगातार शिबा इनु टोकनों की बर्निंग कर रही है जिससे इस मीम टोकन का बर्न रेट एक बार फिर से 250% से ऊपर पहुंच गया है. सर्कुलेटिंग सप्लाई से टोकन को कम करने के लिए SHIB आर्मी हर घंटे टोकनों की बर्निंग कर रही है. इस बार टीम ने 17.6 करोड़ शिबा इनु टोकनों को डेड एंड वॉलेट्स में भेज दिया है. इससे टोकन का बर्न रेट बढ़कर 256% पहुंच गया.
Shibburn के अनुसार, पिछले 24 घंटों में शिबा इनु का बर्न रेट 256.13% पहुंच गया है. Shibburn प्लेटफॉर्म शिबा इनु की बर्निंग भी करता है और बर्न किए जा रहे टोकनों की ट्रैकिंग भी करता है. वेबसाइट के ताजा आंकड़े बताते हैं कि पिछले 24 घंटों में भारी संख्या में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मीम क्रिप्टोकरेंसी को बर्न किया गया है. शिबा इनु आर्मी ने 176,545,974 टोकनों को डेड वॉलेट्स में भेजा है. इसके लिए टीम ने 29 ट्रांजैक्शन किए हैं.
ऑन-चेन डेटा प्लेटफॉर्म WhaleStats के अनुसार शिबा इनु की रैंक टॉप होल्डिंग क्रिप्टोकरेंसी के मामले में नीचे आ गई है. Ethereum, BSC और Polygon जैसे टोकनों को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म ने कहा है कि इथेरियम व्हेल द्वारा होल्ड किए जाने वाले टॉप 10 डिजिटल एसेट्स की लिस्ट में पहले स्थान पर रहने वाला शिबा इनु अब पांचवें स्थान पर आ गया है. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि हाल ही में इथेरियम व्हेल्स ने भारी संख्या में टोकनों की सेल की है. प्लेटफॉर्म के मुताबिक, इथेरियम व्हेल्स ने 1.5 ट्रिलियन शिबा इनु टोकनों की बिकवाली की है जिससे सबसे बड़ी 100 इथेरियम व्हेल्स द्वारा शिबा इनु होल्डिंग में भारी कमी आई है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि सोमवार को जहां इन व्हेल्स के पास 159,673,102 डॉलर के शिबा इनु थे, मंगलवार को यह होल्डिंग 140,264,215 डॉलर की हो गई. शिबा इनु होल्डिंग में 1,444,866,920,152 कॉइन्स का अंतर आ गया. शिबा इनु की वर्तमान कीमत की बात करें तो आज इसकी कीमत में मामूली बढ़त देखी जा रही है. खबर लिखे जाने के समय पर भारत में शिबा इनु 1.01 % की बढ़त के साथ 0.00104 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
शिबा इनु का बर्न रेट 256% बढ़ा, 17.6 करोड़ टोकन किए गए ब
इथेरियम व्हेल्स द्वारा होल्ड किए जाने वाले टॉप 10 डिजिटल एसेट्स की लिस्ट में पहले स्थान पर रहने वाला शिबा इनु अब पांचवें स्थान पर आ गया है
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
भारत में शिबा इनु 1.01 % की बढ़त के साथ 0.00104 रुपये पर ट्रेड कर रहा है
Featured Video Of The Day
Sambhal जा रहे Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi के काफिले को Ghazipur Border पर रोका
Topics mentioned in this article