स्पा में काम करने वाली युवती से रेप, नशीला पदार्थ पिलाकर कर दिया था बेहोश

हरियाणा के फरीदाबाद में एक स्पा में काम करने वाली 21 साल की युवती से रेप का मामला सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक चित्र
फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में एक स्पा में काम करने वाली 21 साल की युवती से रेप का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक स्पा मालिक के कहने पर युवती बिल्डिंग के मालिक के कमरे पर किराया देने गई थी. इमारत का मालिक चौथे फ्लोर पर रहता है. उसकी पत्नी बच्चों को लेकर दो दिन पहले मायके गई थी. शुक्रवार शाम स्पा मालिक के कहने पर युवती छह हजार रुपये किराया देने के लिए मकान मालिक के पास पहुंची थी. आरोप है कि मकान मालिक ने युवती को कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दी, जिससे वह बेहोश हो गई. इसी हालत में उसने युवती से रेप किया.

यह भी पढ़ें : फरीदाबाद में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, 5 लोगों की मौत

सुबह जब उसे होश आया तो वह वहां से निकली और पुलिस को शिकायत की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है.

VIDEO : छात्रा से रेप के आरोप में  स्कूल संचालक और टीचर गिरफ्तार
इस मामले में स्पा मालिक की भूमिका को भी पुलिस संदेह के दायरे में रखकर चल रही है. (इनपुट भाषा से)
Featured Video Of The Day
Uttarakhand: Rudrapur में दिन दहाड़े बदमाशों ने की फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात
Topics mentioned in this article