इन बाबाओं पर लग चुके हैं रेप के आरोप, किसी की आई थी सेक्‍स सीडी तो कोई चलाता था सेक्‍स रैकेट

राम रहीम के बाद अब एक और बाबा का नाम रेप के मामले में सामने आ रहा है. फलाहारी महाराज पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. देश में ऐसे कई बाबा हैं जिन पर इससे पहले भी रेप के आरोप लग चुके हैं:

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राजस्‍थान के फलाहारी बाबा पर रेप का आराेप लगा है
  • स्‍वामी न‍ित्‍यानंद की एक कथ‍ित सेक्‍स सीडी सामने आई थी
  • आसाराम पर 16 साल की लड़की से रेप का आरोप
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई द‍िल्‍ली: रोहतक जेल में बंद गुरमीत राम रहीम के बाद अब एक और बाबा का नाम बलात्‍कार के मामले में सामने आ रहा है. राजस्थान के अलवर के जाने-माने बाबा 77 साल के कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य फलाहारी महाराज पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली 21 साल की एक लड़की ने बाबा पर बिलासपुर थाने में ही ज़ीरो एफआईआर दर्ज करवाई है. वैसे हमारे देश में ऐसे कई बाबा हैं जिन पर इससे पहले भी बलात्‍कार के आरोप लग चुके हैं:

राखी सावंत की ‘राम रहीम’ के साथ ये तस्वीरें देखकर हैरान रह जाएंगे आप!

गुरमीत राम रहीम
खुद को भगवान कहने वाला राम रहीम जेल में बंद है. हरियाणा की व‍िशेष सीबीआई अदालत ने आश्रम की दो साध्‍वयों से बलात्‍कार के मामले में उसे 10-10 साल जेल की सुजा सुनाई है. बलात्कार होने के करीब 10 साल बाद पीड़ित साध्‍वियों के बयान 2009 और 2010 में दर्ज किए गए. सीबीआई जज के सामने शपथ लेकर दिए बयान में साध्वियों ने बताया कि किस तरह राम रहीम उनका और डेरे की अन्य महिलाओं का अपनी गुफा में रेप किया करता था. साध्वियों ने यह भी खुलासा किया बाबा के चेले बलात्कार के लिए माफी शब्द का इस्तेमाल करते थे.
 

आसाराम बापू
जोधपुर जेल में बंद आसाराम पर  16 साल की लड़की से रोप का आरोप है.  यह मामला 2013 का है. आसाराम पर आशीर्वाद देने के बहाने लड़कियों से छेड़छाड़ और यौन शोषण का आरोप है. उसके बेटे नारायण साईं पर भी ऐसे ही आरोप लगे थे. खराब सेहत का हवाला देकर आसाराम जब-जब जमानत की अजी दाख‍िल करता है अदालत उसकी याचिका खारिज कर देती है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वरिष्‍ठ वकील राम जेठमलानी भी उसकी पैरवी कर चुके हैं, लेकिन सफल नहीं हो पाए. रेप के अलावा आसराम पर जमीन हथि‍याने और आश्रम में रह रहे दो लड़कों की रहस्‍यमत मौत में शामिल होने का आरोप भी है.
 

राम रहीम ही नहीं ये सात बाबा भी रहे हैं स्‍कैंडल में शामिल

स्‍वामी नित्‍यानंद 
कुछ साल पहले तक स्‍वामी नित्‍यानंद की गिनती दक्ष‍िण भारत के मशहूर गुरुओं में होती थी, लेकिन साल 2010 एक सेक्‍स सीडी ने ऐसा हंगामा मचाया कि उसका सिंहासन हिल गया. उस सेक्‍स सीडी में नित्‍यानंद को कथ‍ित रूप से दक्षिण की मशहूर एक्‍ट्रेस के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए द‍िखाया गया था. इसके बाद फॉरेंसिक लैब में हुई जांच में सीडी को सही बताया गया, लेकिन नित्यानंद के आश्रम ने उस सीडी की अमरीकी लैब की रिपोर्ट पेश की. इसमें सीडी से छेड़छाड़ की बात सामने आई. 2010 में नित्यानंद इस मामले में 52 दिन तक जेल में रहा. 
 

स्‍वामी सदाचारी 
तत्‍कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी समेत कई बड़े राजनेताओं के आध्‍यात्‍मिक गुरु रहे स्‍वामी सदाचारी को वेश्‍यालय चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. 

स्‍वामी प्रेमानंद 
स्‍वामी प्रेमानंद का चेहरा काफी कुछ सत्‍य साईं बाबा से मिलता था और उसकी प्रस‍िद्धि की ये भी एक बड़ी वजह थी. प्रेमानंद को 13 लड़कियों से बलात्‍कार करने का दोषी पाया गया था. साईं बाबा की तरह विभूति निकालने के अलावा वह अपने पेट से शिवलिंग भी निकालता था.

स्‍वामी भीमानंद उर्फ श्री श‍िवमूरत द्विवेदी 
खुद को इच्‍छाधारी संत कहने वाले स्‍वामी भीमानंद का असली नाम श‍िवमूरत द्व‍िवेदी है. स्‍वामी भीमानंद को 'महाराज चित्रकूट वाले' के नाम से भी जाना जाता है. स्वामी भीमानंद नागिन डांस के लिए चर्चा में रहता था. 1997 में उसे लाजपत नगर इलाके से पुलिस ने सेक्‍स रैकेट में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उस पर आरोप था कि वो प्रवचन के बहाने लड़कियों को फंसाकर सेक्स रैकेट का कारोबार करता था. बाबा बनने से पहले वह एक फाइव स्टार होटल में गार्ड की नौकरी करता था.

VIDEO
Featured Video Of The Day
Axiom 4 Mission: Shubhanshu Shukla के 7 Experiments आगे कितने काम आने वाले हैं? | ISRO | ISS
Topics mentioned in this article