बकरी मालिक
नई दिल्ली:
हरियाणा में बलात्कार की एक ऐसी घटना सामने आई है, जिस पर आपको विश्वास करना मुश्किल तो हो ही जाएगा, साथ ही इंसान को इंसान कहलाने में भी शर्म महसूस होगी. दरअसल, हरियाणा में एक गर्भवती बकरी के साथ कथित बलात्कार का मामला सामने आया है. हरियाणा के मेवात में एक गर्भवती बकरी के साथ 8 लोगों ने रेप किया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. हालांकि, बकरी के मालिक ने 26 जुलाई को पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि मृत बकरी को मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा.
मुजफ्फरपुर रेप कांड की बच्चियों की आपबीती: चंदा आंटी ने मुझे टैबलेट खिलाया, जब होश आया तो शरीर पर कपड़े नहीं थे
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नगीना पुलिस स्टेशन के प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि असलू नामक शख्स ने 26 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई, जिसके मुताबिक उसकी बकरी के साथ 25 जुलाई की रात रेप किया गया. इसके मुताबिक, सवाकार, हरूण, जफर सहित अन्य पांच लोगों ने रेप किया. हालांकि, अभी तक पांच लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. साथ ही अभी तक इनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, ये सभी फरार हैं.
इस बीच बकरी के मालिक असलू का कहना है कि वे लोग गुरुवार की शाम मेरी बकरी को एक पुराने घऱ में ले गये. उनमें से एक आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है. जब मैंने उन लोगों से कहा कि मैं इसकी पुलिस में शिकायत करूंगा तो उन लोगों ने कहा कि तुम्हें जो करना है कि कर लो, मगर हम लोग रेप करते रहेंगे. वे लोग कह रहे थे कि उनके बड़ लोगों से संपर्क हैं, इसलिए हमें जेल जाने से डर नहीं लगता.
मुजफ्फरपुर बालिका आश्रय रेप कांड हुआ और भी भयावह, 42 में से 34 बच्चियों से रेप की पुष्टि
पुलिस के मुताबिक, जैसे ही बकरी की मेडिकल जांच पूरी हो जाएगी, पुलिस अपनी कार्रवाई तेज कर देगी. हैरान करने वाली बात है कि यह पहला मामला नहीं है. जानवरों के साथ ऐस घिनौने काम की रिपोर्ट पहले भी आ चुकी हैं.
VIDEO: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड: नीतीश कुमार ने दिए CBI जांच के आदेश
मुजफ्फरपुर रेप कांड की बच्चियों की आपबीती: चंदा आंटी ने मुझे टैबलेट खिलाया, जब होश आया तो शरीर पर कपड़े नहीं थे
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नगीना पुलिस स्टेशन के प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि असलू नामक शख्स ने 26 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई, जिसके मुताबिक उसकी बकरी के साथ 25 जुलाई की रात रेप किया गया. इसके मुताबिक, सवाकार, हरूण, जफर सहित अन्य पांच लोगों ने रेप किया. हालांकि, अभी तक पांच लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. साथ ही अभी तक इनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, ये सभी फरार हैं.
इस बीच बकरी के मालिक असलू का कहना है कि वे लोग गुरुवार की शाम मेरी बकरी को एक पुराने घऱ में ले गये. उनमें से एक आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है. जब मैंने उन लोगों से कहा कि मैं इसकी पुलिस में शिकायत करूंगा तो उन लोगों ने कहा कि तुम्हें जो करना है कि कर लो, मगर हम लोग रेप करते रहेंगे. वे लोग कह रहे थे कि उनके बड़ लोगों से संपर्क हैं, इसलिए हमें जेल जाने से डर नहीं लगता.
मुजफ्फरपुर बालिका आश्रय रेप कांड हुआ और भी भयावह, 42 में से 34 बच्चियों से रेप की पुष्टि
पुलिस के मुताबिक, जैसे ही बकरी की मेडिकल जांच पूरी हो जाएगी, पुलिस अपनी कार्रवाई तेज कर देगी. हैरान करने वाली बात है कि यह पहला मामला नहीं है. जानवरों के साथ ऐस घिनौने काम की रिपोर्ट पहले भी आ चुकी हैं.
VIDEO: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड: नीतीश कुमार ने दिए CBI जांच के आदेश
Featured Video Of The Day
Defence Budget को लेकर बड़ी खबर, बजट बढ़ाने का प्रस्ताव आएगा | Operation Sindoor | Khabron Ki Khabar