दिल्ली के मुखर्जी नगर मामले में पुलिस ने दो क्रॉस एफआईआर दर्ज कीं

मामले की जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी गई, पुलिस के आचरण की जांच नार्थ रेंज के जॉइंट कमिश्नर करेंगे

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुखर्जी नगर मामले में दिल्ली पुलिस ने दो क्रॉस एफआईआर दर्ज की हैं. पहली एफआईआर पुलिस की तरफ से और दूसरी सरबजीत की तरफ से, मामले की जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी गई है.

पुलिस के आचरण की जांच नार्थ रेंज के जॉइंट कमिश्नर मनीष अग्रवाल करेंगे. वे जांच करेंगे कि किस पुलिस वाले की भूमिका क्या रही.पहली एफआईआर एएसआई योगराज की शिकायत पर धारा, 186, 353 और 332/34 के तहत की गई है.दूसरा मामला आरोपी सरबजीत की तरफ से पुलिस वालों के खिलाफ किया गया है.

शुरुआती जांच में आया कि झगड़े की शुरुआत पुलिस की गाड़ी से आरोपी की गाड़ी का हल्के से टच होने की वजह से हुआ. इस झगड़े में  पुलिस के आठ लोग घायल हुए हैं.

VIDEO : मुखर्जी नगर में हंगामा, दो पुलिस कर्मी सस्पेंड

Featured Video Of The Day
Delhi में आजकल CM का Phone क्यों चर्चा में है, ये बड़ी बात आई सामने | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article