लंदन में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक चोर मुर्दाघर में घुसकर एक महिला के शव के साथ संबंध बनाते हुए पकड़ा गया. युवक को 6 साल के लिए जेल भेज दिया गया है. बर्मिंघम की एक अदालत में सुनवाई करते हुए जज ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि कासिम खुर्रम द्वारा की गई हरकत सभी तरह की मानवीय संवेदनाओं को आहत करने वाली घटना है.
अलीगढ़ की शादीशुदा महिला और उसके प्रेमी ने आत्महत्या की
पुलिस ने बताया कि जिस वक्त युवक को गिरफ्तार किया गया उस समय वह न सिर्फ शराब के नशे में धुत्त था बल्कि उसने कृत्रिम भांग का सेवन भी किया हुआ था. स्थानीय अदालत ने 23 साल के युवक को शव के साथ संबंध बनाने के आरोप में दोषी करार दिया है. सुनवाई के दौरान जानकारी सामने आई कि 3 शव को क्षत-विक्षत किया गया और 9 ताबूतों को तोड़ दिया गया. सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि आपने 9 शरीरों के साथ दुर्व्यवहार किया. आपने उनके साथ क्या किया और क्यों किया, ये सिर्फ आप ही जानते हैं. दोषी युवक के वकील ने कहा कि खुर्रम अपनी हरकत पर बेहद शर्मिदा है.
नेपाली लड़कियों को खाड़ी देशों में बेचने वाला मानव तस्कर गिरफ़्तार