कर्नाटक में 8 साल के बच्चे का अपहरण, किडनैपरों ने फिरौती में मांगे बिटक्वाइन लेकिन...

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी बच्चे के पिता का पूर्व कारोबारी साथी हो सकता है. 

Advertisement
Read Time: 5 mins
दक्षिण कन्नड़:

कर्नाटक में एक चौंकाने वाली घटना में दक्षिण कन्नड़ (Dakshina Kannada) के उजियार इलाके से एक 8 साल लड़के का अपहरण कर लिया गया और अपहरणकर्ताओं ने बिटक्वाइन (Bitcoins) में फिरौती की मांग की. नाबालिग को बाद में शनिवार को कोलार से बचा लिया गया था और मामले के सिलसिले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

दक्षिण कन्नड़ पुलिस अधीक्षक (एसपी), बीएम लक्ष्मीप्रसाद ने कहा. “बच्चे का अपहरण तब किया गया जब वह 17 दिसंबर को अपने दादा के साथ टहलने गया था. एक मामला दर्ज किया गया था." 

यह भी पढ़ें- बुर्के में आए किडनैपर्स, हॉस्पिटल से डॉक्टर को किया अगवा, बिटक्वाइन्स में मांगी 10 करोड़ की फिरौती

उन्होंने आगे बताया, “बच्चे के पिता एक स्थानीय व्यवसायी है और उसके दादा एक सेवानिवृत्त सैनिक हैं. बच्चे को 19 दिसंबर को कोलार जिले से बचाया गया था और छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. मुख्य आरोपी फरार चल रहा है."

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी बच्चे के पिता का पूर्व कारोबारी साथी हो सकता है. 

यह भी पढ़ें- Facebook ने पेश की Bitcoin जैसी क्रिप्टोकरेंसी, यह होगा नाम

उन्होंने आगे कहा, "यह संदेह है कि वह ऐसा मानकर चल रहा था कि बच्चे के पिता के पास बिटक्वाइन (Bitcoins)हैं. जब से बिटक्वाइन (Bitcoins)की कीमत बढ़ी है, आरोपी ने बिटकॉइन में फिरौती की मांग की."

बेंगलुरु में एक जोड़े की मेहमानों से अपील, 'शादी के तोहफ़े में दें बिटकॉइन'

Featured Video Of The Day
Nitin Gadkari Exclusive: PM बनने के ऑफर से Rahul Gandhi तक...नितिन गडकरी ने दिया हर सवाल का जवाब
Topics mentioned in this article