World Cup 2024: "टीम रोहित लेगी इंग्लैंड से बदला', भारत vs इंग्लैंड मेगा मुकाबले पर बोले चार पूर्व दिग्गज

India vs England: ज्यादातर पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि सेमीफाइल में मैदान पर उतरने से पहले भारत को खासा फायदा है. इसकी वजह भी इन्होंने बता दी है

Advertisement
Read Time: 3 mins
India vs England Semifinal: तमाम दिग्गगज टीम इंडिया को दावेदार बता रहे हैं
नई दिल्ली:

अब जबकि जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में गयाना में करो या मरो के मुकाबले में टीम इंडिया गत चैंपियन इंग्लैंड (Ind vs Eng) से सेमीफाइनल में  भिड़ने जा रही है, तो ज्यादातर पूर्व दिग्गजों का मानना है कि जिस तरह से भारतीय टीम ने अभी तक क्रिकेट खेली है. और जैसी इस टीम की क्षमता है, उसे देखते हुए टीम रोहित अंग्रेजों से "लगान" जरूर वसूलेगी.  स्टार-स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम इंडिया को प्रबल दावेदार बताते हुए कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ प्रोविडेंस स्टेडियम में भारत का पलड़ा भारी है. और रोहित शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका प्रदर्शन देखने लायक होगा. उन्होंने कहा कि मैं मैच को लेकर बहुत ही रोमांचिक हूं. यह फॉर्मेट बहुत ही रोमांचक और मनोरंजक है. आपको ऐसे शॉट देखने को मिलत हैं, जो आपको टेस्ट या वनडे में देखने को नहीं मिलते. सनी बोले कि पिछले मैचों में विराट की विफलता के बावजूद उन्हें इलेवन में खिलाए जाने की उम्मीद है. वह रोहित के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. भारत इकलौती ऐसी टीम है, जो टूर्नामेंट में अपराजेय और इंग्लैंड के खिलाफ भारत को फायदा दिलाती है

अभिषेक नायर का "अंदाज"

वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की खिताबी जीत में बैटिंग कोच रहे अभिषेक नायर ने NDTV से बातचीत में कहा कि अगर आप मेन-टू-मेन मार्किंग करेंगे, तो भारत की टीम बहुत ही ज्यादा मजबूत है. निश्चित तौर पर सेमीफाइनल में टीम इंडिया प्रबल दावेदार के रूप में मैदान पर उतरेगी. उसके बल्लेबाज और गेंदबाज कहीं बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. और जिस निर्भिक अंदाज में उन्होंने क्रिकेट खेली है, कहा जा सकता है कि भारत यह मुकाबला जीतेगा

सोढ़ी की सलाह

एक और पूर्व क्रिकेटर रितींदर सिंह सोढ़ी ने कहा कि मैं तो इंग्लैंड के खिलाफ भारत को अस्सी प्रतिशत दावेदादर के रूप में देख रहा हूं. और इसके पीछे वजह यह है कि भारतीय स्पिनर खासतौर पर कुलदीप यादव बहुत ही दमदार गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे टूर्नामेंट में दिग्गज से दिग्गज बल्लेबाज कुलदीप की गेंदों को हाथ देखकर पढ़ नहीं पा रहे हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि कुलदीप सेमीफाइल में अंग्रेजों पर ऐसा वार करेंगे कि वह हिल कर रह जाएंगे. 

Advertisement

रॉबिन की राय

भारत के लिए खेल चुके पूर्व ऑलराउंडर रॉबिन सिंह ने कहा कि इंग्लैंड की तुलना में भारतीय गेंदबाजी संयोजन उन्हें ज्यादा फायदा पहुंचाएगा. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भारत मैदान पर फायदे के साथ उतरेगा. वजह यह है कि भारत का बॉलिंग कॉम्बिनेशन इंग्लैंड की तुलना में गयाना मैदान के ज्यादा अनुकूल है. इग्लैंड के लिए संभवत: बड़ा कारक जोफ्रा और आदिल रशीद हैं. अगर भारतीय बल्लेबाज इन दोनों का सही तरह जबाव दे सके तो बाकी गेंदबाजों से अच्छी तरह सुलट सकते हैं 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai News: मॉनसून की पूरी दस्तक से पहले ही भीड़, बरसाती बीमारियों का क़हर शुरू