जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cp 2024) में अगर किसी टीम ने सबसे ज्यादा अपने प्रदर्शन से चौंकाया है, तो क्रिकेट की नवजात और भारतीय मूल के खिलाड़ियों से सजी अमेरिका है. और अगर अमेरिका ने सुपर8 (Super-8 round) के लिए क्वालीफाई किया है, तो उसके पीछे सबसे बड़ी वजह पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर करना रहा है. यह ऐसा पहलू रहा है कि जिसने सभी दिग्गज टीमों को अलर्ट कर दिया है. शायद यही वजह है कि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर ने अमेरिकी टीम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.
रॉस टेलर ने स्टार-स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान अमेरिकी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि मोनांक पटेल की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ बहुत ही शानदार क्रिकेट खेली. अगर आज पाकिस्तान का सुपर-8 में पहुंचने का सपना टूटा है, तो उसके लिए अमेरिका ही जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि यहां से मुझे लगता है कि अमेरिकी टीम फिर से संगठित और तरोताजा होकर सुपर-8 में पहुंची है और अब कुछ भी हो सकता है. हम दक्षिण अफ्रीका और नेपाल मामले में देख चुके हैं. मुझे लगता है कि यह अमेरिकी टीम अभी एक-दो उलटफेर और करेगी.
वहीं, रॉस टेलर ने अमेरिकी क्रिकेटरों के बेहतर प्रदर्शन करने और दुनिया की नजरों में चढ़ने के लिए मेजर क्रिकेट लीग की शुरुआत को श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि इस अमेरिका टीम ने बहुत ही गौरव के साथ बेहतरीन क्रिकेट खेली है. मुझे लगता है कि पिछले साल शुरू हुई मेजर क्रिकेट लीग से उसके खिलाड़ियों को बहुत ही ज्यादा कॉन्फिडेंस दिया होगा. इस लीग में उसके खिलाड़ी विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के खिलाफ खेले और इसका खिलाड़ियों को खासा फायदा हुआ.
टेलर ने स्वीकार किया कि उन्होंने खुद पाकिस्तान को दावेदार बताया था, लेकिन अमेरिकी टीम की जीत ने क्वालीफाई का पूरा का पूरा समीकरण ही बदल दिया. क्या मैं हैरान हूं? निश्चित तौर पर पाकिस्तान दावेदार था और उन्हें आगे बढ़ने की जरुरत थी. लेकिन अमेरिका की पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद अब अमेरिकी टीम दक्षिण अफ्रीका और सह-आयोजक विंडीज के खिला खेलेगी. और यहां यह टीम उलटफेर कर सकती है.