भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 12 mins
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|

14.5 ओवर (1 रन) फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

14.4 ओवर (1 रन) इस बार भी लेंथ में छोटी गेंद डाली गई यहाँ पर| विराट ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाया जहाँ से एक रन मिल गया|

14.3 ओवर (0 रन) छोटी डाली गई गेंद एक बार फिर से यहाँ पर| विराट ने पुल शॉट लगाना चाहा लेकिन बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद मिड विकेट फील्डर के पास टप्पा खाकर गई| रन नहीं आ सका|

14.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! शॉर्टपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुश करते हुए एक रन निकाला|

14.1 ओवर (6 रन) छक्का!! शिवम दुबे के बल्ले से आता हुआ पहला बड़ा शॉट!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर बॉल दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए|

13.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| इस बार शिवम ने रूम बनाकर उछाल भरी गेंद को ऑफ़ साइड पर पंच किया| गैप मिला जहाँ से एक रन हासिल हो गया है| 108/4 भारत|

13.5 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ दुबे ने अपनी पारी का आगाज़ किया है| लेंथ गेंद पर लेग साइड की तरफ हीव शॉट लगाने गए| इन साइड एज लेकर पैड्स को जा लगी गेंद| कोई रन नहीं हुआ| पहली ही गेंद से दुबे ने अपने इरादे साफ़ कर दिए हैं|

13.4 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बल्ले का मुंह बंद करते हुए स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन हासिल हुआ|

शिवम दुबे अब बल्लेबाज़ी करने क्रीज़ पर आयेंगे...

13.3 ओवर (0 रन) आउट!!! रन आउट!! इसी बीच 72 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!! अक्षर पटेल 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! क्विंटन डी कॉक के द्वारा किया गया थ्रो अफ्रीका टीम के हक़ में गया है| लेग स्टंप पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद और थाई पैड्स को लगकर कीपर की तरफ टप्पा खाकर गई| नॉन स्ट्राइकर एंड से अक्षर पटेल रन लेने भागे लेकिन विराट ने मना कर दिया| तभी क्विंटन डी कॉक ने गेंद उठाकर गेंदबाज़ी एंड की ओर थ्रो किया जो स्टंप्स को जा लगी| इस बीच अक्षर थोड़ा हलके में लेते हुए वापसी कर रहे थे और वही उनको महंगा पड़ गया| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया और बताया कि बल्लेबाज़ का बल्ला क्रीज़ के बाहर ही रह गया था जब स्टंप पर गेंद लगी थी तो| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 106/4 भारत|

13.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और आगे आकर पुल लगाना चाहा लेकिन ऊपर से निकल गई गेंद| अम्पायर ने वाइड करार दिया|

13.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर एक रन निकाला|

13.1 ओवर (6 रन) छक्का!! इसी के साथ भारतीय टीम का 100 रन पूरा हुआ!! अक्षर पटेल के बल्ले से आता हुआ सिक्स!! गुड लेंथ पर पटकी गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े लॉन्ग ऑन की ओर पंच शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|

12.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन हासिल किया| 13 ओवर के बाद 98/3 है भारत| अब यहाँ से टीम इंडिया आखिरी के 7 ओवरों में कम से कम 80 रन लगाने को देखेगी|

12.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर कट शॉट खेलने का मन बनाया| बॉल टप्पा खाकर तेज़ी से बल्ले को बीट करती हुई कीपर के दस्तानों में गई, रन नहीं आया|

12.5 ओवर (1 रन) वाइड! डाउन द लेग| बल्लेबाज़ की पहुंच से थोड़ा दूर| पुल लगाने गए लेकिन बीट हुए| कीपर तक गई| अम्पायर ने बाहें फैलाई और वाइड करार दिया|

12.4 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|

12.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को विराट ने पॉइंट की ओर पुश किया| गेंद टप्पा खाकर फील्डर के पास गई| रन नहीं हुआ|

12.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! एस दफ़ा आगे आकार पटकी हुई गेंद को लॉन्ग ऑफ की तरफ हलके हाथों से खेला और एक रन लिया|

12.1 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की डाली गई तेज़ गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन निकाला|

11.6 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इस बार बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डीप कवर की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद और बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागकर 2 रन ले लिया|

11.5 ओवर (6 रन) छक्का!! अक्षर पटेल के बल्ले से आता हुआ एक और सिक्स!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|

11.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

11.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी पूरी हुई यहाँ पर!! पैड्स लाइन की गेंद को अक्षर ने स्क्वायर लेग की ओर स्वीप शॉट खेलकर एक रन लिया|

11.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन निकाला|

11.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

10.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को विराट ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन हासिल कर लिया|

10.6 ओवर (1 रन) वाइड! डाउन द लेग| बल्लेबाज़ की पहुंच से बहुत दूर| कीपर तक गई| अम्पायर ने बाहें फैलाई और वाइड करार दिया|

10.5 ओवर (1 रन) छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की तरफ खेलकर एक रन लिया|

10.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन निकाला|

10.3 ओवर (1 रन) शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए एक रन हासिल किया|

10.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर पंच करते हुए एक रन लिया|

10.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
18th Lok Sabha session के पहले सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर टकराव | Hot Topic