विश्व विजेता कप्तान बनने के साथ ही रोहित शर्मा ने T20I में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर मचाई खलबली

Rohit Sharma World record in T20I, टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने इतिहास रचते हुए दूसरी दफा खिताब जीतने में कामयाबी पाई है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
Rohit Shamra record in T20I

Rohit Sharma World record in T20I : टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने इतिहास रचते हुए दूसरी दफा खिताब जीतने में कामयाबी पाई है. इससे पहले साल 2007 में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. अब रोहित की कप्तानी में भारत ने इतिहास रच दिया. बता दें कि विश्व विजेता बनने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से खुद को अलग कर लिया है. लेकिन T20I में रोहित ने कप्तान के तौर पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. 

रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में पहले ऐसे कप्तान हैं जिनके नाम 50 मैच जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया. जीत के साथ ही भारतीय टीम विश्व विजेता बनी तो वहीं कप्तान के तौर पर रोहित ने इतिहास रच दिया है. अब रोहित टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान हैं. इस ममले में दूसरे नंबर पर बाबर आजम हैं. बाबर ने 48 मैच कप्तान के तौर पर जीते हैं 

T20I में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा जीत 

50 - रोहित शर्मा (भारत) 
48 - बाबर आजम (PAK) 
45 - ब्रायन मसाबा (UGA) 
44 - इयोन मोर्गन (ENG

Photo Credit: BCCI on X

विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड 

कोहली टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली 16 बार ऐसा कारनामा अपने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कर चुके हैं. कोहली से पीछे सूर्यकुमार यादव हैं जिनके नाम 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. 

T20I में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड 

16 - विराट कोहली (125 मैच)* 
15 - सूर्यकुमार यादव (68) 
14 - रोहित शर्मा (159) 
14 - सिकंदर रजा (86) 
14 - मोहम्मद नबी (129) 
14 - वीरनदीप सिंह (78)

इसके अलवा विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द  टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली दो बार ऐसा कारनामा करने में सफल रहे हैं. कोहली 2014 और 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने में सफल रहे थे. 

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

शाहिद अफरीदी 
तिलकरत्ने दिलशान 
केविन पीटरसन 
शेन वॉटसन 
विराट कोहली (2) 
डेविड वॉर्नर 
सैम करन 
जसप्रीत बुमराह

Featured Video Of The Day
Team India के Wankhede Stadium में जश्न से पहले MCA सदस्य Jitendra Awhaad को याद आया 2007