इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम, गयाना में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 11 mins
इंग्लैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) लेग बाई|

4.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|

जॉनी बेयरस्टो नए बल्लेबाज़ हैं...

4.4 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! यू मिस आई हिट!! जसप्रीत बुमराह ने अपनी धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को किया पवेलियन की तरफ चलता| फिलिप साल्ट 5 रन बनाकर जस्सी का पहला शिकार बन गए हैं| धीमी गति से आगे डाली गई थी गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे सामने की तरफ हीव करना चाहा| गति से चकमा खाए| बल्ला पहला चल गया गेंद बाद में आई और बल्ले को मिस करने के बाद सीधा मिडिल स्टम्प से जा टकराई और बूम| टीम इंडिया अब इस मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाती हुई नज़र आ रही है| 34/2 इंग्लैंड|

4.3 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर की तरफ आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

4.2 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| टैप किया उसे मिड ऑफ़ की ओर, तेज़ी से भागे रन और सिंगल पूरा किया| समझदारी भरा क्रिकेट देखने को मिला है बल्लेबाज़ द्वारा|

4.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ कटर के साथ हुई ओवर की शुरुआत!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| बाक़ी का काम कीपर ने किया है|

3.6 ओवर (2 रन) दो रन के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और दो रन हासिल किया है| 33/1 इंग्लैंड|

3.5 ओवर (1 रन) इस बार सिंगल से काम चलाया| ऑन साइड पर हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा है| बड़े शॉट के लिए नहीं जा रहे बल्लेबाज़|

3.4 ओवर (2 रन) दुग्गी!! पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद से दूर थे जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|

3.3 ओवर (1 रन) इस बार बड़े आराम से बैक फुट से गेंद को ऑफ़ साइड पर पंच किया, एक रन मिल गया|

3.2 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ मोईन ने खोला अपना खाता| ऑफ़ साइड पर पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

मोईन अली अगले बल्लेबाज़ अब क्रीज़ में आये हैं...

3.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट ऋषभ पंत बोल्ड अक्षर पटेल| अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर अक्षर पटेल ने सबसे बड़ी मछली का शिकार कर लिया है| जोस बटलर 23 रन बनाकर वापिस लौट गए हैं| विकेट के पीछे एक बढ़िया कैच पन्त ने पकड़ा है| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसपर रिवर्स स्वीप शॉट लगाना चाहा| उछाल से चकमा खाए| टॉप एज लगा और कीपर के ऊपर से पीछे की तरफ गई गेंद जहाँ से एक कैच का मौका बन गया| 26/1 इंग्लैंड|

2.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ एक महंगे ओवर की हुई समाप्ति| 13 रन अर्शदीप ने इस ओवर में लुटा दिए हैं| स्लोवर बाउंसर गेंद को लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन हासिल हुआ है|

2.5 ओवर (4 रन) तीसरा चौका इस ओवर से आया है!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को कवर्स की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

2.4 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर पड़कर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से ऑफ़ साइड पर खेला| फील्डर वहां तैनात, रन का मौका नहीं बन पाया|

2.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! इस बार धीमी गति से आगे की तरफ डाली गई गेंद|बल्लेबाज़ ने उसे ध्यान से खेला| रन का कोई मौका नहीं बन सका|

2.2 ओवर (4 रन) चौका! ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई| क्रीज़ में आगे पीछे करते हुए गेंदबाज़ की लेंथ खराब की| अर्शदीप से ग़लती हुई| बल्लेबाज़ ने उसका फायदा उठा लिया है|

2.1 ओवर (4 रन) चौका! चिप शॉट खेला| बल्लेबाज़ ने आगे आकर मिड ऑफ़ की तरफ गेंद को ड्राइव किया| गेंद सीधा सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

1.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

1.5 ओवर (4 रन) चौका!! जोस बटलर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना चाहा| ऐसे में गेंद टप्पा खाकर बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई सीधा थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए|

1.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

1.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| ऐसे में बॉल एक टप्पा खाकर वहां खड़े फील्डर के हाथों में गई| रन नहीं हुआ|

1.2 ओवर (2 रन) दुग्गी!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर गैप में फ्लिक शॉट लगाते हुए 2 रन ले लिया|

1.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

0.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में मिला एक रन!! पैड्स लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा लेकिन गेंद की गति और लाइन से बीट हो गए| ऐसे में बल्ले को बीट करती हुई गेंद पैड्स को लगी और लेग साइड की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में एक रन मिला|

0.5 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

0.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

0.3 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इसी के साथ जोस बटलर ने अपना खाता खोला!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ पुल शॉट लगाकर 2 रन हासिल कर लिया|

0.2 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! गुड लेंथ पर पटकी गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

0.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई रन चेज़ की शुरुआत!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन हासिल किया|