भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट लूशिया में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 11 mins
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|

14.5 ओवर (4 रन) चौका! ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की तरफ पंच किया और चार रन हासिल किये|

14.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

14.3 ओवर (0 रन) इस बार टर्न हुई गेंद और बल्लेबाज़ चारों खाने चित हो गए!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कट शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद की लाइन में अपने बल्ले को नहीं ला सके| इसी बीच बॉल गई सीधा कीपर के दस्तानों में और रन नहीं मिल पाया|

14.2 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

टिम डेविड बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए हैं...

14.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! इस दफ़ा मार्कस स्टोइनिस 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! अक्षर पटेल के हाथ लगी पहली विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर रिवर्स स्वीप शॉट लगाया| बल्ले के स्टीकर के पास लगकर गेंद सीधा वहां खड़े फील्डर हार्दिक पंड्या की तरफ गई| ऐसे में पहली दफ़ा में हार्दिक के हाथों से गेंद निकल गई थी लेकिन दूसरी बार में हार्दिक ने अपने बाँए हाथ से गेंद को कैच किया और अपने अंदाज़ में जश्न मानाने लगे| 135/4 ऑस्ट्रेलिया|

13.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|

13.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

13.4 ओवर (4 रन) चौका!! ट्रैविस हेड के बल्ले से यहाँ पर आती हुई एक और बाउंड्री!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|

13.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

13.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया|

मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए हैं...

13.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा बड़ा झटका!! इस बार ग्लेन मैक्सवेल 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! कुलदीप यादव के हाथ लगी दूसरी विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने आगे आकर लेग साइड की ओर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| इसी बीच गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले को बीट करती हुई सीधा स्टंप्स को जा लगी| बल्लेबाज़ अपने इस शॉट से काफी निराश दिखाई दिए| 128/3 ऑस्ट्रेलिया|

12.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सस्ते ओवर की समाप्ति!! बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

12.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट खेलकर एक रन निकाला|

12.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

12.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की तरफ कट शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|

12.2 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर खेलकर एक रन लिया|

12.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

11.6 ओवर (6 रन) छक्का! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी दर्शकों के बीच छह रनों के लिए| ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 48 गेंदों पर 81 रनों की दरकार है|

11.5 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

11.4 ओवर (1 रन) इनोवेटिव शॉट!! बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप खेलते हुए अपने खाते में एक रन डाले|

11.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| इसी बीच बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को जा लगी| रन नहीं आ सका|

11.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

11.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट लगाकर एक रन लिया|

10.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|

10.5 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री हासिल करने के लिए कलात्मक शॉट! बल्लेबाज़ ने लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स को परखा और रिवर्स स्वीप करते हुए थर्ड मैन से चौका बटोरा|

10.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

10.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

10.2 ओवर (6 रन) छक्का! ओहो!!! ज़बर्दस्त रिवर्स स्वीप शॉट पॉइंट की ओर| मैक्सिमम बल्लेबाज़ से आता हुआ!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर रिवर्स स्वीप शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल| बॉल गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए|

10.1 ओवर (4 रन) चौका!! इसी के साथ ग्लेन मैक्सवेल ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट ओर शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के बीच से शॉट खेला| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Hathras Stampede: हाथरस में सत्संग में 87 लोगों की मौत, हादसे की जांच के लिए CM Yogi ने कमेटी बनाई