ब्रिटेन से दिल्ली लौटे दो और यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले, लौटने वाले कुल 21 संक्रमित

दिल्ली में घर-घर जाकर चलाए जा रहे अभियान के तहत ब्रिटेन से लौटे दो और यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

Coronavirus: ब्रिटेन (UK) की यात्रा से लौटे व्यक्तियों में से कोविड-19 (Covid-19) संक्रमितों का पता लगाने के लिए दिल्ली में घर-घर जाकर चलाए जा रहे अभियान के तहत दो और यात्री कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही ब्रिटेन से लौटे व्यक्तियों में से संक्रमित पाये गए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है.अधिकारियों ने शनिवार के यह जानकारी दी. 

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 25 नवंबर से 21 दिसंबर के बीच ब्रिटेन से दिल्ली लौटे दो व्यक्तियों की हवाईअड्डे पर आरटीपीसीआर जांच निगेटिव आई थी. उन्होंने बताया, ‘‘दोनों बाद में घर-घर जाकर की गई जांच में संक्रमित पाए गए और उन्हें एलएनजेपी में बनाए गए अलग वार्ड में भर्ती कराया गया है. अब उन पर जीनोम जांच की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं वे ब्रिटेन में सामने आए कोविड-19 के नए प्रकार से संक्रमित तो नहीं हैं.''

इसके साथ ही ब्रिटेन से लौटे व्यक्तियों में से संक्रमित पाए गए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. इनमें से 11 व्यक्ति हवाई अड्डे पर संक्रमित पाए गए थे जबकि बाकी 10 घर-घर जाकर की गई जांच के दौरान संक्रमित पाए गए.

Featured Video Of The Day
Chhath Puja 2024: Tickets की लंबी Waiting, Stations पर भीड़, यात्री कैसे पहुंचेंगे घर? | Bihar
Topics mentioned in this article