प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई:
मुंबई के कांदिवली में पिछले महीने एक आवासीय परिसर में फर्जी टीकाकरण की घटना के संबंध में एक महिला को बुधवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि उक्त महिला, मामले में सह आरोपियों को फर्जी पहचान पत्र और प्रमाण पत्र मुहैया कराती थी.
एक अधिकारी ने बताया कि महिला की पहचान गुड़िया यादव के रूप में की गई है जो गोरेगांव में एक टीकाकरण केंद्र से जुड़ी है.
आवासीय परिसर में 30 मई को फर्जी तरीके से कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित करने और लोगों को ठगने के संबंध में पुलिस ने अब तक यादव समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch | अपने बच्चों के साथ बातचीत करें : Deepika Mogilishetty EkStep से