नोएडा के 'ट्विन टावर' को मुंबई की कंपनी गिराएगी: सुपरटेक

केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्‍थान व नोएडा प्राधिकरण की देखरेख में टावर गिराने का कार्य इस क्षेत्र की विशेषज्ञ कंपनी एडिफाइस इंजीनियरिग करेगी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नोएडा का ट्विन टॉवर गिराया जाएगा.
नोएडा:

नोएडा के सेक्टर-93 में स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के दो अवैध टावरों को गिराने के लिए सुपरटेक ने मुंबई की एक कंपनी का चयन किया है. कंपनी ने नोएडा प्राधिकरण से प्रदूषण एवं पर्यावरण संबंधी अनुमति मांगी है. यह जानकारी सुपरटेक के प्रबंध निदेशक आर के अरोड़ा ने दी. उन्होंने बताया कि केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्‍थान (सीबीआरआई) व नोएडा प्राधिकरण की देखरेख में टावर गिराने का कार्य इस क्षेत्र की विशेषज्ञ कंपनी एडिफाइस इंजीनियरिग द्वारा किया जाएगा.

उच्चतम न्यायालय ने अपने आदेश में बिल्डर को 17 जनवरी तक किसी कंपनी से करार कर जवाब देने के लिए कहा था.

सुपरटेक के बयान के मुताबिक, जिस कंपनी को चयनित किया गया है वह दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में 108 मीटर ऊंची इमारत को ध्वस्त कर चुकी है. इस इमारत की दूसरी इमारत से दूरी आठ मीटर थी जोकि काफी पेचीदा काम था. यहां भी ऐसी ही स्थिति है. सियान और एपेक्स दोनों टावरों की ऊंचाई 100 मीटर है और अन्य टावर से दूरी नौ मीटर है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News
Topics mentioned in this article