दिल्ली के ओखला में मोदी मिल के पास वन क्षेत्र में लगी आग,यातायात प्रभावित

यातायात पुलिस ने भी अलर्ट जारी कर लोगों को मोदी मिल फ्लाईओवर की ओर न जाने की सलाह दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली में ओखला इलाके में मोदी मिल फ्लाईओवर के पास आग लगी.
नई दिल्ली:

दिल्ली के ओखला में मोदी मिल के निकट वन क्षेत्र में शनिवार शाम भीषण आग लग गई. अग्निशमन अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आग पर चार घंटे में काबू पा लिया गया. दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के अनुसार दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में मोदी मिल फ्लाईओवर के पास वन क्षेत्र में आग लगने की सूचना शाम 4.52 बजे मिली.

अधिकारियों ने कहा कि सूचना मिलने पर दमकल की कम से कम सात गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. साथ ही, आग बुझाने के काम में अग्निशमन कर्मियों और स्थानीय पुलिस की भी मदद ली गई.

आग लगने की घटना से मथुरा रोड पर नेहरू प्लेस और कालकाजी के पास भीषण जाम लग गया. उन्होंने बताया कि यातायात को व्यवस्थित करने के लिए यातायात पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.

यातायात पुलिस ने भी अलर्ट जारी कर लोगों को मोदी मिल फ्लाईओवर की ओर न जाने की सलाह दी है. उसने कहा, ‘‘मथुरा रोड पर आश्रम चौक से अपोलो अस्पताल की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित है क्योंकि मथुरा रोड में मोदी मिल फ्लाईओवर के नीचे भीषण आग लग गई है. कृपया इस मार्ग पर जाने से बचें.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Chhattisgarh Flood | Rudraprayag Cloud Burst | Mumbai Rain | Bijapur Naxali Killed
Topics mentioned in this article