दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन पर रविवार को सुबह दो घंटे तक रहेंगी सीमित सेवाएं

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के एक हिस्से में निर्धारित ट्रैक का रखरखाव,धौला कुआं और दिल्ली एयरोसिटी खंड के बीच सुबह साढ़े पांच बजे से साढ़े सात बजे तक काम होगा

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

दिल्ली मेट्रो की सेवाएं 30 अप्रैल को सुबह से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के एक हिस्से में निर्धारित ट्रैक रखरखाव कार्य के कारण दो घंटे के लिए सीमित रहेंगी. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि इस लाइन के धौला कुआं और दिल्ली एयरोसिटी खंड के बीच सुबह साढ़े पांच बजे से साढ़े सात बजे तक काम होगा. इस वजह से दो घंटों के लिए इस लाइन पर सेवाएं सीमित तरीके से चलाई जाएंगी.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा कि दूसरे ट्रैक पर कार्य जारी रहने के समय धौला कुआं और एयरपोर्ट (टी-3) मेट्रो स्टेशन के बीच सिंगल लाइन पर ट्रेन चलाई जाएंगी. एयरपोर्ट से द्वारका-21 और धौला कुआं से नई दिल्ली खंड तक ट्रेन का सामान्य परिचालन जारी रहेगा.

बयान में कहा गया है कि पूरी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सामान्य समय सारणी के अनुसार सुबह 7.30 बजे के बाद ट्रेन की आवाजाही सामान्य रूप से उपलब्ध होगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Asim Munir News | हारा जनरल, फील्ड मार्शल..मुनीर को हार का इनाम! | X-RAY Report With Manogya Loiwal